काशीपुर : पंजाब के बदमाशों ने की थी पीएनबी बैंक में लूट, लूट के पैसों के साथ 3 गिरफ्तार

0
2027

विकास अग्रवाल/आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद): काशीपुर पुलिस ने पंजाब नेशनल बैंक की मुरादाबाद रोड स्थित शाखा में 9 जून को हुई लूट का खुलासा करते हुए 3 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। तीनों बदमाश पंजाब के तरनतारन के रहने वाले हैं।

मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी उधम सिंह नगर डॉ. मंजूनाथ टीसी ने बताया कि 9 जून 2022 को पंजाब नेशनल बैंक, मुरादाबाद रोड, काशीपुर की शाखा प्रबंधक प्रतिभा यादव ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि दिन में करीब 2ः15 बजे एक व्यक्ति ने शाखा में आकर पूछताछ की कि मुझे कितना नगद मिल सकता है। शाखा में कार्यरत दिगम्बर, दफतरी ने कहा कि अगर खाताधारक स्वयं आता है तो चैक के माध्यम से 5 लाख प्राप्त कर सकता है और कोई दूसरा व्यक्ति आता है तो एक लाख मिल सकता है। इसके बाद दिन में करीब 3ः46 बजे वह व्यक्ति और दो अन्य व्यक्ति अपने हाथों में पिस्टल/तंमचा लिये हुये तेजी से बैंक में आए और इन तीनों व्यक्तियों ने तमंचे व पिस्टल लहराते हुये जान से मारने की धमकी देते हुए कैशियर के काउंटर पर रखी नगदी को उठा कर बैग में रखा और अपने साथियों के साथ तेजी से बैंक से बाहर भाग गये।

एसएसपी ने बताया कि शाखा प्रबंधक की तहरीर के आधार पर एफआईआर सं. 326/2022 धारा 392 आईपीसी बनाम तीन अज्ञात व्यक्तियों के पंजीकृत कर जांच शुरु की गई।

पंजाब नेशनल बैंक में दिनदहाड़े हुई सनसनीखेज लूट की घटना के बाद एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टीसी द्वारा तत्काल निरीक्षण कर घटनास्थल से ही लूट की सनसनीखेज घटना का अनावरण करने हेतु निर्देश दिये। जिस पर एसपी काशीपुर चंदमोहन सिंह तथा सीओ काशीपुर वीर सिंह के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक काशीपुर मनोज रतूड़ी के निर्देशन में पुलिस व एसओजी की आठ टीमों का गठन किया गया।

घटना की गम्भीरता को देखते हुयें आने-जाने वाले घटनास्थल के समस्त मार्गाे के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज का अवलोकन किया गया। सीसीटीवी फुटेज पर अभियुक्तगणों के साफ फुटेज आने पर उक्त गैंग के अंतराज्ययी होने के संदेह पर उक्त फोटो सोशल मीडिया के माध्यम से वायरल किये गये। उक्त फोटो देखने पर पुलिस को सूचना मिली कि अभियुक्तगणों द्वारा लूट की वारदात में काशीपुर क्षेत्र के अपने किसी रिश्तेदार की मोटर साईकिल का प्रयोग किया गया है। पुलिस टीमों ने इस सूचना पर सुरागरसी एव पतारसी करते हुये पंजाब, महाराष्ट्र, दिल्ली, उत्तर प्रदेश आदि गैर राज्यों में दबिश दी।

रिश्तेदार की मोटरसाईकिल को वापस करने की सूचना पर एक पुलिस टीम के इंचार्ज द्वारा आज दिनांक 11 जून 2022 को चौकी प्रभारी बांसफौड़ान एसआई गणेश दत्त भट्ट, चौकी प्रभारी कटोराताल एसआई नवीन बुधानी द्वारा पुलिस टीम के साथ पतारसी-सुरागरसी करते हुये मुखबिर की सूचना पर पर अभियुक्तगण जो मोटर साईकिल से तेरह-तेरह धर्मकांटे के पास से जो ढकिया गुलाबो रोड़ से आ रहे थे, को रोकने के लिये इशारा किया तो अभियुक्तगणों द्वारा पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से फायर किया गया जिससे पुलिस पार्टी द्वारा अपने कौशल का प्रयोग करते हुये बचते-बचाते हुये अभियुक्त 1. जुगराज सिंह पुत्र सरदार सरवन सिंह 2. जगजीत सिंह पुत्र सरदार बलजिन्दर सिंह 3. अर्शदीप सिंह पुत्र सरदार दलवीर सिंह निवासी गण ग्राम कुहाड़का, थाना सदर, जिला तरनतारन, पंजाब को मय घटना में प्रयुक्त मोटरसाईकिल तथा पंजाब नेशनल बैंक से लूटे 14,10,500 / रुपये तथा पिस्टल/तंमचें मय कारतूसों के साथ गिरफतार किया गया।

एसएसपी ने बताया कि अभियुक्तगणों द्वारा पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से फायर करना तथा बरामद पिस्टल/तमंचों के आधार पर एसआई गणेश दत्त भट्ट की फर्द बरामदगी के आधार पर एफआईआर सं. 329/2022 धारा 307 आईपीसी बनाम जुगराज व उसके दो अन्य साथियों तथा एफआईआर सं. 330/22 धारा 3/25 शस्त्र अधिनियम, एफआईआर सं. 331/22 धारा 3/25 शस्त्र अधिनियम तथा एफआईआर सं. 332/22 धारा 3/25 शस्त्र अधिनियम पंजीकृत किया गया।

पुलिस जांच में सामने आया है कि अभियुक्तगण ग्राम कुहाड़का, थाना सदर जिला तरनतारन, पंजाब के रहने वाले है जो पड़ोसी देश पाकिस्तान की सीमा से लगा हुआ है। अभियुक्तगणों द्वारा तरनतारन से उत्तराखण्ड आकर घनी आबादी वाले मुरादबाद हाईवे पर स्थित पंजाब नेशनल बैंक में दिनदहाड़े लूट की घटना को कारित करना तथा अभियुक्तगणों द्वारा लूटे गये पैसों से दिल्ली से एक सेकेंड हैण्ड स्कार्पियो कार खरीदने की बातचीत करना प्रकाश में आया है। अभियुक्तगणों द्वारा दिल्ली से महाराष्ट्र के औरंगाबाद के लिये एयर प्लेन की टिकट बुक करायी गयी थी। जिससे प्रतीत होता है कि अपराधियों का तरनतारन से उत्तराखण्ड आकर इस घटना के उपरान्त किसी अन्य वारदात को अंजाम दिया जा सकता है। जिससे किसी अन्य बड़ी घटना को कारित करने से इंकार नहीं किया जा सकता। इस सम्बन्ध में भी जांच की जा रही हैं।

पुलिस टीम में कोतववाल मनोज रतूड़ी, एसएसआई प्रदीप मिश्रा, एसआई गणेश दत्त भट्ट, नवीन बुधानी, प्रदीप पंत, कपिल काम्बोज, धीरेन्द्र सिंह परिहार, कां. प्रेम कनवाल, कुशल सिंह, मनोज कुमार, विनोद जोशी, सुरेन्द्र सिंह, जगदीश फर्त्याल, मुकेश कुमार, कुंडा थानाध्यक्ष एसआई प्रदीप नेगी, कां. देवेन्द्र बिष्ट, नीरज कुमार, एसओजी उधम सिंह नगर प्रभारी एसआई कमलेश भट्ट, एसओजी काशीपुर प्रभारी एसआई रविन्द्र सिंह बिष्ट, कां. कुलदीप सिंह, खीम सिंह, राजेन्द्र कश्यप तथा पंकज बिनवाल शामिल थे।

लूट का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को एसएसपी ने 10,000 हजार रुपये का नकद ईनाम देने की घोषणा की है। व्यापार मंडल ने पुलिस टीम को 5100 रुपये देने की घोषणा की है।

एसओजी उधम सिंह नगर प्रभारी एसआई कमलेश भट्ट को एसएसपी ने अपनी जेब के पैसों से उनकी पसंद का चश्मा दिलाने की घोषणा की है।

पूर्व विधायक हरभजन सिंह चीमा ने विधायक निध से शहर में सीसीटीवी कैमरे लगवाने के लिए 5 लाख रुपये देने की घोषणा की है।

एसएसपी ने आमजन से अपील करते हुए कहा है कि सीसीटीवी कैमरे घटनाओं के खुलासे के लिए पुलिस के लिए पशपतास्त्र से कम नहीं हैं। इसलिए सभी लोग अपनी दुकानों-मकानों के आगे सीसीटीवी कैमरे जरूर लगवायें।

इस मौके पर भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष चौधरी खिलेन्द्र सिंह, प्रदेश सचिव आशीष गुप्ता, काशीपुर अर्बन को-आपरेटिव बैंक के चेयरमैन अजय टंडन, व्यापार मंडल अध्यक्ष प्रभात साहनी, उपाध्यक्ष जतिन नरूला, महामंत्री अमन बाली, मुकेश पाहवा आदि मौजूद थे।