बेटी को छेड़ने वाले का अगले ही चौराहे पर हो जायेगा ‘राम नाम सत्य’ : योगी आदित्यनाथ

0
1111

संत कबीर नगर (महानाद) : यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बदमाशों व शोहदों को चेतावनी देते हुए कहा कि अब किसी ने बेटी को छेड़ने कोशिश की तो वह बच नहीं पाएगा, अगले ही चौराहे पर उसका ‘राम नाम सत्य’ हो जाएगा।

आपको बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जिले के कबीर मगहर महोत्सव के समापन समारोह पर 600 जोड़े के विवाह आशीर्वाद समारोह में पहुंचे थे। इस अवसर पर उन्होंने 360 करोड़ की 114 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इसके बाद उन्होंने संत कबीर के निर्वाण स्थली के मजार व समाधि पर पहुंचकर दर्शन किया। तत्पश्चात उन्होंने सामूहिक विवाह योजना के तहत विवाह के बंधन में बंधे 600 जोड़ों को आशीर्वाद दिया।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सामूहिक विवाह योजना सहित यूपी सरकार की अन्य योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि सरकार की कल्याणकारी योजनाएं लोगों के जीवन में बदलाव की महत्वपूर्ण कारक बन रही हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कबीर के बिना मगहर सचमुच नरक था। कबीर के समय में यह मान्यता थी कि मगहर में जाने से नरक मिलता है। यहां की जमीन नमकीन थी और पानी भी खारा था लेकिन कबीर के चमत्कार ने इसे स्वर्णमयी बना दिया। आज संत कबीर के चमत्कार से पूरा जनपद चमत्कृत हो उठा है। इसीलिए कबीर महोत्सव इस जनपद की पहचान है।

योगी ने संतकबीरनगर जिले के विकास की बात करते हुए कहा कि मगहर के विकास के साथ-साथ बखिरा झील को इको टूरिज्म के रूप में विकसित किया जा रहा है। झील को पक्षी विहार और मछुआरों के लिए मछली पालन के लिए भी विकसित किया जा रहा है। उसके साथ ही बाबा तामेश्वर नाथ धाम को भी हम पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने जा रहे हैं।

आपको बता दें कि जिला संत कबीर नगर यूपी के पूर्वी इलाके में एक जिला है। जिले को जिले के मगहर में रहने वाले प्रसिद्ध संत (कवि) और दार्शनिक संत कबीर के नाम पर इसके वर्तमान नाम से जाना जाने लगा। जिला संत कबीर नगर को 5 सितंबर 1997 में जिला बस्ती से काटकर बनाया गया था। इसमें बस्ती से 131 गांवों और जिला सिद्धार्थ नगर के तहसील बांसी से 161 गांव शामिल किये गये हैं। पूर्व में गोरखपुर, पश्चिम में बस्ती, उत्तर में सिद्धार्थ नगर और दक्षिण में अम्बेडकर नगर स्थित है। जिला सांख्यिकीय विभाग के मुताबिक जिला ने 1659.15 वर्ग किमी क्षेत्र में फैला है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here