विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : विगत विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी रहे पूर्व सांसद केसी सिंह बाबा के सुपुत्र एनसी बाबा ने कहा है कि हम कांग्रेस परिवार के हैं और कांग्रेस ही हमारा परिवार है। कुछ लोग इस चुनाव में उनकी और उनके परिवार की छवि धूमिल करने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन वे इसमें सफलता हासिल नहीं कर पायेंगे।
एनसी बाबा ने कहा कि उनके पिता काशीपुर नगर पालिका के चेयरमैन रहने के साथ ही विधायक भी रहे। सांसद पद को भी उन्होंने सुशोभित किया। कांग्रेस से जुड़ने के बाद कांग्रेस पार्टी का उन्होंने भरपूर सम्मान किया। पार्टी ने भी उनके सम्मान में कभी कोई कमी नहीं छोड़ी। उन्होंने कहा कि एक पत्रकार द्वारा लिये गये मेरे इंटरव्यू की वीडियो से छेड़छाड़ कर कुछ लोग मुझे भाजपा और उसके मेयर प्रत्याशी की तारीफ करते प्रचारित करने में जुटकर मेरी और मेरे परिवार की छवि धूमिल करने का प्रयास कर रहे हैं, जो कि उचित नहीं है।
बाबा ने कहा कि जनता जानती है कि धर्म और जाति की राजनीति करने वालों से हमारा मेल कभी नहीं रहा। हम सर्वधर्म समभाव की सोच रखते हैं, कांग्रेस के साथ थे और रहेंगे। उन्होंने काशीपुर की जनता से आहवान किया कि किसी के भी बहकावे में न आकर आगामी 23 जनवरी को कांग्रेस मेयर प्रत्याशी संदीप सहगल के पक्ष में बढ़-चढ़कर मतदान करें।