एसपी को भेजा चोरी के प्रयास के आरोपी का फोटो, पुलिस ने तमंचे के साथ किया गिरफ्तार

0
742

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : चोरी का प्रयास करते सीसीटीवी में कैद हुये युवक को कोतवाली पुलिस ने तमंचे के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ 25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।

बता दें कि लगभग 3 दिन पूर्व पद्मावती कॉलोनी में एक घर के ऊपर रस्सी से एक युवक चोरी के इरादे से छत पर चढ़ गया था। जोकि सीसीटीवी में कैद हो गया था। जिसके बाद किसी ने सीसीटीवी फुटेज एसपी काशीपुर चंद्रमोहन सिंह को भेजा था। जिसके बाद उन्होंने कोतवाली पुलिस को कार्रवाई के निर्देश दिए थे।

उक्त क्रम में कटोराताल पुलिस ने नौगजा पुलिया के पास मानपुर रोड पर वाहन चेकिंग कर रही थी। जहां उन्होंने चेकिंग के दौरान एक युवक को पकड़ लिया। तलाशी लेने पर उसके कब्जे से एक 315 बोर का तमंचा मय कारतूस बरामद किया। पूछताछ में युवक ने अपना नाम राजकुमार पुत्र राकेश कुमार निवासी मुख्य पंडा वाली गली, पक्काकोट, काशीपुर बताया।

मामले में जानकारी देते हुए कोतवाल मनोज रतूड़ी ने बताया कि आरोपी युवक नशे का आदी है और नशे के लिए छोटी-मोटी चोरियां भी करता है।

पुलिस टीम में कोतवाल मनोज रतूड़ी, एसएसआई प्रदीप मिश्रा, नवीन बुधानी, देवेन्द्र सावंत, प्रेम कनवाल, गिरीश मठपाल शामिल थे।