रॉन्ग नंबर से हुई बातचीत के बाद बने संबंध, युवक का भाई बोला भाई तो बनाता रहता है लड़कियों से रिश्ता

0
361

नई दिल्ली (महानाद) : रॉन्ग नंबर से शुरू हुई बातचीत शारीरिक संबंधों तक पहुंच गई। जब युवती ने निकाह करने की जिद की तो एक आदमी को काजी बताकर मिलवाया और बोला कि निकाह हो गया। इसके बाद युवक ने युवती को अलग कमरा किराये पर लेकर दे दिया। जब युवती ससुराल जाने पर अड़ गई तो आरोपी युवक ने उससे सारे रिश्ते तोड़ दिए। जब युवती युवक के घर पहुंची तो उसके भाई ने कहा कि उसका भाई तो लड़कियों से रिश्ते बनाता रहता है। जिसके बाद युवती ने बृहस्पतिवार को शास्त्री पार्क थाने में रेप और जान से मारने की धमकी देने का केस दर्ज करवाया। पुलिस जांच में जुटी है।

शास्त्री पार्क निवासी 33 साल की एक युवती ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह अपने परिवार के साथ शास्त्री पार्क में रहती है। वर्ष 2018 में चांदनी महल में रहने वाले एक युवक का उसके पास फोन आया, जिसे उसने रॉन्ग नंबर बताकर काट दिया। लेकिन इसके बाद आरोपी युवक आये दिन उसे फोन करने लगा। युवती उसे फोन करने से मना करती थी तो वह नंबर बदल-बदल कर फोन करने लगा। फरवरी 2019 में युवती के भाई की मौत हो गई तो आरोपी शोक जताने उसके घर पहुंच गया। जिसके बाद उसका आना-जाना शुरू हो गया और एक दिन मौका पाकर यउसने युवती का रेप कर दिया। जब युवती ने पुलिस से शिकायत करने की धमकी दी तो वह कहने लगा कि वह उससे निकाह कर लेगा।

अगस्त 2020 में युवक ने निजामुद्दीन में उसे काजी से मिलवाया, जिसने कुछ देर बाद कहा कि उसने निकाह पढ़वा दिया है। लेकिन युवक ने अपने परिवार को निकाह के बारे में नहीं बताया और दोनों अलग से किराए पर कमरा लेकर रहने लगे। 2021 में युवती ने अपने ससुरालवालों को निकाह की जानकारी देने की बात कही तो आरोपी ने कहा कि उनका निकाह हुआ ही नहीं है। जिसे उसने काजी बताया था, वो तो उसका दोस्त था। इसके बाद आरोपी युवक उसके अश्लील फोटो इंटरनेट पर वायरल करने की धमकी देने लगा। सितंबर 2021 में जब युवती आरोपी के घर गई तो उसके भाई ने उसे जान से मारने की धमकी दी और कहा कि उसका भाई तो लड़कियों से संबंध बनाता रहता है।

पुलिस ने तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है।