काशीपुर : नगर के प्रतिष्ठित परिवार पर लगा धोखाधड़ी कर करोड़ों की जमीन हड़पने का आरोप

0
2058
दो बच्चियों की मां ने पति को तलाक

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : कोर्ट के आदेश पर नगर के प्रतिष्ठित परिवार के भाजपा नेता अनूप अग्रवाल, उनके भाई अजय अग्रवाल तथा अतुल अग्रवाल सहित परिवार की तीन महिलाओं के खिलाफ पुलिस ने धोखाधड़ी के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है।

अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के न्यायालय में प्रार्थना पत्र दाखिल कर रामनगर रोड, चामुंडा विहार, काशीपुर निवासी भाजपा नेता की विधवा चाची पुष्पा अग्रवाल पत्नी स्व. महेश कुमार अग्रवाल ने बताया कि उसके पति स्व. महेश कुमार अग्रवाल एवं स्व. केशव सरण अग्रवाल दोनो सगे भाई थे। लगभग 11 वर्ष पूर्व उसके पति का निधन हो चुका है। तथा उसके जेठ केशव शरण अग्रवाल का भी 29 सितंबर 2021 को निधन हो चुका है।

पुष्पा अग्रवाल ने बताया कि उसके पति आराजी खसरा संख्या 316 मिन कुल रकबई 4.9020 हैक्टेयर भूमि बाके ग्राम कचनालन गुसाई, तहसील काशीपुर के सहखातेदार काबिज चले आते रहे हैं तथा उनकी मृत्यु के पश्चात प्रार्थिनी उक्त भूमि की सहखातेदार है। उन्होंने बताया कि 20 जून 2021 को जब वह अपनी जमीन आराजी खसरा नम्बर 316 में रकबा 0.405 हैक्टेयर भूमि को बेचने हेतु खतौनी आदि कागजात लेने तहसील गयी तो कागजात माल का अवलोकन करने से पता चला कि उसके जेठ ने प्रार्थिनी के हिस्से की शेष सात एकड़ भूमि बाके ग्राम कचनालगाजी, तहसील काशीपुर फर्जी तरीके से अपने पुत्र एवं पुत्रवधुओं के नाम बिना प्रार्थिनी के पति महेश चन्द्र अग्रवाल की राय से उनके स्थान पर किसी अन्य व्यक्ति को खड़ा करके तथा स्वयं एवं अपनी पत्नी उर्मिला अग्रवाल को गवाह के रुप मे खड़ा करके उक्त भूमि को अलग-अलग ग्यारह बैनामे रजिस्टर्ड करवा कर अपने नाम करवा लिया।

पुष्पा अग्रवाल ने बताया कि जब उसने उक्त खतौनी का अवलोकन कर रजिस्ट्रार कार्यालय से अपने अधिवक्ता के माध्यम से उक्त बैनामों की खोजबीन करवाई तो दिनांक 26 जून 2021 को उक्त बैनामे की प्रतिलिपियां प्राप्त हुई। उक्त सभी बैनामों पर प्रार्थिनी के पति के फर्जी हस्ताक्षर एवं अंगूठे उक्त अभियुक्तों ने हमसाज होकर प्रार्थिनी के पति की सम्पत्ति को हड़पने के इरादे से लगाकर बैनामे करवाये गये हैं। जबकि उक्त बैनामों से सर्किल रेट से कही कम कीमत दर्शायी गयी है तथा आबादी की भूमि को खेती की भूमि दर्शाया गया हैं। जिससे सरकारी स्टाम्प की चोरी भी किया जाना दर्शाता है। उक्त विपक्षीगण द्वारा आपस में हमसाज होकर बैनामे करवाये गये हैं।

पुष्पा अग्रवाल ने बताया कि उन्होंने उक्त 11 बैनामों में किये गये पति के हस्ताक्षरों की जांच स्वयं एक्सपर्ट से करवाई है और वे फर्जी पाये गये हैं।

पुलिस ने कोर्ट के निर्देश पर अनूप अग्रवाल, अजय अग्रवाल व अतुल अग्रवाल पुत्रगण केशव सरण अग्रवाल, प्रीति अग्रवाल पत्नी अजय अग्रवाल, अर्चना अग्रवाल पत्नी अतुल अग्रवाल तथा उर्मिला अग्रवाल पत्नी केशव शरण अग्रवाल निवासी मौहल्ला गंज, काशीपुर के खिलाफ धारा 420, 467, 468, 471 आईपीसी के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर मामले की जांच एसआई धीरेन्द्र सिंह परिहार को सौंपी है।