चंडी घाट पुल के पास खाई में जा गिरी रोडवेज बस, मासूम सहित दो की मौत, कई घायल…

0
314

उत्तराखंड में हादसे थम नहीं रहे है। बुधवार का दिन हादसों का दिन साबित हो रहा है। बड़े हादसे की खबर धर्मनगरी हरिद्वार से आ रही है। यहां निर्जला एकादशी के दिन सुबह-सुबह यात्रियों से भरी रोडवेज बस चंडी घाट पुल के पास खाई में जा गिरी।  हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार आज बुधवार को हरिद्वार नजीबाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर चंडी चौकी के समीप उत्तर प्रदेश की बस अनियंत्रित होकर पलट गई। बताया जा रहा है कि रोडवेज बस रूपेडिहा (उत्तर प्रदेश) से हरिद्वार की ओर आ रही थी और चंडी घाट पुल के पास बस खाई में गिर गई। बस में करीब 40 यात्री सवार बताए जा रहे हैं। बस के पलटने के बाद घायलों को आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया गया। हादसे में बस के कंडक्टर और एक बच्ची की मौत हो गई। घायलों का उपचार हरिद्वार के जिला हॉस्पिटल में चल रहा है।

Advertisement

बताया जा रहा है कि बस में अधिकांश नेपाली मूल की सवारियां थी। इसी के साथ दो घायलों को हायर सेंटर रेफर भी किया गया है। बस में 40 से ज्यादा लोग सवार थे। इसमें से चार लोगों को हेड इंजरी के चलते उनको एम्स रेफर कर दिया गया है। वहीं पांच लोगों को फ़्रैक्चर आया है। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here