काशीपुर : रेलवे लाइन से बरामद हुआ युवक का सड़ा-गला शव

0
1269

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : फिरोजपुर क्षेत्र में रेलवे लाइन किनारे एक युवक का सड़ा-गला शव बरामद हुआ है। शव करीब एक सप्ताह पुराना प्रतीत हो रहा है। शव की शिनाख्त के लिए उसे मोर्चरी में रखवा दिया गया है।

बता दें कि एक ग्रामीण ने पुलिस को सूचना देकर बताया कि फिरोजपुर स्थित रेलवे लाइन के किनारे एक युवक का शव सड़ी गली अवस्था में पड़ा है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे प्रभारी कोतवाल प्रदीप मिश्रा ने आसपास के लोगों से शिनाख्त का प्रयास कराया लेकिन सफलता नहीं मिली। इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस अब उसकी शिनाख्त के प्रयास कर रही है।

प्रभारी कोतवाल प्रदीप मिश्रा ने बताया मृतक की उम्र 35-40 वर्ष के बीच की होगी। शव लगभग एक सप्ताह पुराना प्रतीत हो रहा है।