विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : चैती मेला समाप्त होने के बाद भी अपनी दुकानें न हटाने वाले दुकानदारों खिलाफ कार्रवाई करते हुए हजारों के चालान काट दिये।
आज दिनांक 15.05.2024 को नगर आयुक्त विवेक राय द्वारा चैती मेले के समापन के बावजूद मेले के मैदान में लगी दुकानों को हटवाने के साथ- साथ दुकानदारों द्वारा कूड़ा-गंदगी किए जाने पर चालानी कार्यवाही किए जाने हेतु दिए गए आदेश के अनुपालन में नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अमरजीत सिंह साहनी ने नगर निगम कर्मियों के साथ संयुक्त अभियान चलाते हुए चैती मेले में चेकिंग अभियान चलाया।
इस दौरान मौके पर गंदगी करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए 26 हजार रुपए के 11 चालान किए गए।
छापामारी दल में संजय कुमार, विक्रांत यादव आदि मौजूद रहे।