सल्ट : तीलू रौतेली पुरस्कार से सम्मानित डॉ. शशि जोशी को राजकीय शिक्षक संघ ने दी बधाई

0
533
मोहित गोयल
सल्ट (महानाद): राजकीय इंटर कॉलेज ख़ुमाड़ के सभागार में उत्तराखंड सरकार द्वारा साहित्य के क्षेत्र में प्रदत्त तीलू रौतेली पुरस्कार से सम्मानित डॉ. शशि जोशी का राजकीय शिक्षक संघ की ब्लॉक इकाई द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी हरेन्द्र शाह उपस्थित रहे।
राजकीय शिक्षक संघ के प्रांतीय प्रवक्ता सुंदर कुँवर द्वारा खंड शिक्षा अधिकारी हरेन्द्र शाह का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। इसके पश्चात तरुणा जोशी, गुरप्रीत कौर, हेमा नयाल व शिक्षा नेगी द्वारा डॉ. शशि जोशी का माल्यार्पण कर उन्हें शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया व सभी शिक्षकों द्वारा सामूहिक रूप से उन्हें स्मृति चिह्न भेंट कर उनकी इस उपलब्धि पर उन्हें बधाई व शुभकामनाएं दी गई। दिनेश दर्शन नेगी द्वारा तीलू रौतेली के जीवन परिचय व इस पुरस्कार पर प्रकाश डाला गया, इसके साथ ही मोहन चंद्र मिश्रा द्वारा डॉ. शशि जोशी के कार्यों व उनकी साहित्यिक उपलब्धियों का व्याख्यान किया गया।
इस अवसर पर डॉ. शशि जोशी ने अपने संबोधन में उनके लिए आयोजित किये गये इस सम्मान समारोह कार्यक्रम के लिए सभी ब्लॉक कार्यकारिणी सदस्यों, सभागार में उपस्थित सभी शिक्षकों व मुख्य अतिथि हरेन्द्र शाह का हृदयतल से आभार व्यक्त किया। डॉ. जोशी ने अपनी साहित्य यात्रा के सभी पहलुओं व गजल के विषय में अपनी बात रखी।
मुख्य अतिथि हरेन्द्र शाह ने कहा कि डॉ. जोशी को ये पुरस्कार मिलने का मतलब है। पूरे प्रदेश में सल्ट के सभी शिक्षकों का सम्मान, डॉ. शशि जोशी ने उत्तराखंड ही नहीं बल्कि पूरे देश में सल्ट का नाम रौशन किया है। कार्यक्रम का समापन ब्लॉक उपाध्यक्ष मनीषी कुमार द्वारा किया गया।
समारोह में भूपेंद्र, नरेंद्र सिंह, अरविंद कुमार, अजय बेलवाल, धीरेन्द्र कोहली व अन्य कई शिक्षक शिक्षक उपस्थित थे।