किराएदार ही निकला चोर, पुलिस ने भेजा जेल

0
387

सुहानी अग्रवाल
देहरादून (महानाद) : पुलिस ने चोरी का खुलासा करते हुए किराएदार को चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार कर उसे कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।

आपको बता दें कि पिन्डर वैली, नकरौन्दा, डोईवाला निवासी सखानन्द ठाकुर ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वे अपने इलाज के लिए दिल्ली गये थे। 23 अक्टूबर 2024 को जब घर वापस आये तो देखा कि किसी ने उनके घर का ताला तोड़ कर घर में रखा 1 फ्रिज, 1 वाशिंग मशीन, 1 कमर्शियल सिलेण्डर, 2 घरेलू सिलेन्डर, 1 गैस चूल्हा, 1 एलईडी टीवी, 2 बड़े व 1 छोटा ब्रीफकेस व 1 होम थियेटर तथा अन्य कीमती समान चोरी कर लिया है। आसपास से जानकारी करने पर ज्ञात हुआ है कि उनके किराएदार अर्पण मूल निवासी दयानन्द नगर, शामली, उ.प्र. द्वारा उनके घर मे चोरी की गयी है।

घटना के खुलासे तथा आरोपी की गिरफ्तारी हेतु एसएसपी अजय सिंह के निर्देशों पर थाना डोईवाला में पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर आस-पास तथा आने-जाने वाले रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों को खंगालते हुए आरोपी के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की गई। पुलिस टीम द्वारा किये जा रहे प्रयासों के परिणामस्वरूप गत देर रात को चैकिंग के दौरान नकरौन्दा, हर्रावाला के पास से घटना में शामिल अर्पण पुत्र सुधीर कुमार निवासी दयानंद नगर, कोतवाली शामली, उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया गया। आरोपी की निशानदेही पर उसके कारगी क्षेत्र, पटेलनगर स्थित किराये के मकान से उक्त चोरी की घटना से सम्बन्धित माल बरामद कर घटना से सम्बन्धित चोरी हुयी सम्पति की शत-प्रतिशत बरामदगी की गयी।

पूछताछ करने पर अर्पण ने बताया कि वह पूर्व में यंग पैशन नाम की एक कंपनी में काम करता था। मई में उक्त कम्पनी में कार्य करना छोड़ कर वो वापस अपने गावं शामली चला गया था, जहां पर काफी समय तक काम की तलाश करने पर भी उसे कोई काम नहीं मिला, जिससे वह आर्थिक रूप से काफी परेशान हो गया। जिसके बाद सितम्बर 2024 में पुनः वापस देहरादून आया तथा पिंडर वैली में एक कमरा किराए पर लेकर रहने लगा। उसने मकान मालिक के मकान का ताला तोडकर सामान चोरी कर लिया। पुलिस ने उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here