जसपुर : गुलशन कन्फेक्शनरी में हुई चोरी का खुलासा, पैसों का बंटवारा करते चोरों को पुलिस ने पकड़ा

0
1064
गुलशन कन्फेक्शनरी में हुई चोरी का खुलासा

पराग अग्रवाल
जसपुर (महानाद) : पुलिस ने कल हुई चोरी का खुलासा करते हुए दो चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

बता दें कि कल दिनांक 07.08.2022 को जोगिन्दर सिंह ने तहरीर देकर बताया कि उसकी बाजार में गुलशन कन्फेशनरी के नाम से स्थित होलसैल की दुकान की तीसरी मंजिल की खिड़की की ग्रिल तोडकर अज्ञात चोरों ने दुकान के अन्दर घुसकर करीब 4 लाख रुपये व 01 चैक (30 हजार रुपये का ) चोरी कर लिये हैं। जोगिन्दर की तहरीर के आधार पर थाना जसपुर में एफआईआर सं. 255/2022 धारा 457/380 आईपीसी के तहत पंजीकृत की गई।

थाना क्षेत्रान्तर्गत घटित चोरी के शीघ्र खुलासे हेतु एसपी काशीपुर चंद्रमोहन सिंह तथा सीओ वीर सिंह के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली जसपुर अशोक कुमार के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम द्वारा तत्काल मौके पर जाकर सीसीटीवी कैमरे देखे गये। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में संदिग्ध व्यक्ति दुकान के अन्दर घुसता हुआ दिखाई दिया तथा दुकान के अन्दर चोरी करता हुआ नजर आया। संदिग्धों की धर पकड़ हेतु मुखबिरान खास को फुटेज दिखाई गयी।

इसी दौरान रात्रि लगभग 9 बजे मुखबिरों की सूचना पर गाँधी पार्क के पास स्थित प्राइमरी स्कूल के पास दो व्यक्ति पैसे बांटते हुए दिखाई दिये, जिन्हें एकदम दबिश देकर मौके से गिरफ्तार कर लिया गया। पकड़े गये अभियुक्तों 1- पंकज जोशी से कुल 86,204 रुपये व एक 30 हजार रुपये का चैक तथा 2- अभियुक्त प्रदीप से कुल 51,120 रुपये बरामद हुए। दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही हेतु कोतवाली लाया गया तथा कोर्ट में पेश कर जेल भेंज दिया गया।

पूछताछ के दौरान दोनों अभियुक्तों ने बताया कि उनमें से एक व्यक्ति तीसरी मंजिल में खिडकी का ग्रिल तोड़कर दुकान के अन्दर घुसा तथा दूसरा बाहर रेकी करता रहा। दुकान से चोरी करने के बाद पहले वाले ने सारे रुपये एक थैले में भरकर तीसरी मंजिल से नीचे फेंक दिये तथा नीचे खड़े उसके साथी द्वारा बैग को कैच कर अपने पास रख लिया गया। उसके बाद अन्दर घुसा अभियुक्त तीसरी मंजिल से बाहर निकलने के दौरान फिसल कर नीचे गिर गया जिस कारण उसके पैर मे चोट भी आयी हुई है।

पुलिस टीम में कोतवाल जसपुर अशोक कुमार सिंह, एसएसआई अनिल जोशी, एसआई सुरेन्द्र प्रताप सिंह बिष्ट, कौशल भाकुनी, कां. सुभाष कुमार, अवधेश कुमार, भुवन सिंह, अनुज वर्मा शामिल थे।