कार्यकर्ता का होगा सम्मान, शपथ लेते ही शुरु होगा काम: दीपक बाली

0
742

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : नगर के नवनिर्वाचितमेयर दीपक बाली ने एक रिसोर्ट में आयोजित सम्मान समारोह में कहा कि भाजपा के हर कार्यकर्ता का सम्मान होगा और शपथ लेते ही शहर के विकास काम शुरु हो जायेगा।

मेयर चुनाव जीतने के बाद गुरुद्वारे के पास स्थित एक रिसोर्ट में आयोजित अपने पहले सम्मान समारोह में उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए काशीपुर के नवनिर्वाचित मेयर दीपक बाली ने कहा कि मैं कार्यकर्ताओं के क्षेत्रों में कार्य कर उनका सम्मान करूंगा। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं को कोई वेतन तो मिलता नहीं। उन्होंने कहा कि तीन कार्य एक साथ करते हैं। विकास कार्य, कार्यक्रम, कार्यकर्ताओं का सम्मान।

बाली ने कहा कि जिस वार्ड में जो कार्य किये जायेंगे। उस वार्ड के शक्ति केंद्र के अध्यक्ष बूथ अध्यक्ष के पास निगम से फोन जायेगा कि कल आपके यहा इस विकास कार्य की शुरुआत होगी, आपने कार्यक्रम में उपस्थित होना है। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं ने अपने क्षेत्र में वादे किये हैं, उन्हें ही वार्डवासियों को जबाव देना है। ऐसे में वार्डवासियों के सामने उनका ही सम्मान करेंगे। उन्हें अपने साथ खड़ा करेंगे। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं को मंच नहीं मिलता लेकिन मैं आपको आपके वार्ड में मंच दूंगा।

दीपक बाली ने कहा कि शपथ लेते ही शहर में विकास कार्य शुरु हो जायेंगे। विकास कार्यों के लिए इंतजार नहीं करना पड़ेगा। 90 दिन के अन्दर शहर की हर खराब सड़क को ठीक कर दिया जायेगा।

इस मौके पर जिला चुनाव प्रभारी सुरेश भट्ट, पूर्व विधायक हरभजन सिंह चीमा, प्रदेश महामंत्री खिलेन्द्र चौधरी, जिलाध्यक्ष गुंजन सुखीजा, राम मेहरोत्रा, पूर्व मेयर उषा चौधरी, आशीष गुप्ता, वरिष्ठ भाजपा नेत्री मुक्ता सिंह, रवि पाल, पार्षद सुरेश सैनी, पुष्कर बिष्ट, गुरविंदर सिंह चंडोक सहित भारी संख्या में पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here