काशीपुर : ससुराल में रह रहा युवक हुआ लापता, मां ने पुलिस से लगाई गुहार

0
1008

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : लगभग दो साल से अपनी ससुराल गड्ढा कॉलोनी में रह रहा आगरा निवासी एक युवक संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया। युवक की मां ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर उसकी तलाश करने की गुहार लगाई है।

उत्तर प्रदेश के ग्राम कमलानगर, आगरा निवासी मुन्नी देवी पत्नी वीर बहादुर ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसका पुत्र मुकेश पिछले दो सालों से गड्ढा कॉलोनी, काशीपुर स्थित अपनी ससुराल में रह रहा था। वह विगत 30 अप्रैल से अपनी ससुराल से गायब है। उसकी बात उसी रात अपने बेटे से हुई थी। काफी तलाश करने के बाद भी उसका पता नहीं चल पाया है और न ही उसकी कोई जानकारी मिल पा रही है। उसने अपनी बहू उर्मिला के घर जाकर देखा और उससे व उसकी मां से भी जानकारी ली। किन्तु उन्होंने भी कहा कि हमे भी कुछ पता नहीं है।

पुलिस ने तहरीर के आधार पर गुमशुदगी दर्ज कर मुकेश की तलाश शुरू कर दी है।