मेन चौराहे पर मिठाई की दुकान में हुई चोरी का खुलासा, दो गिरफ्तार

1
584

किच्छा (महानाद) : पुलिस ने मेन चौराहे पर स्थित मिठाई की दुकान में हुई चोरी का खुलासा करते हुए 2 चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। दोनों चोर रुद्रपुर के ट्रांजिट कैंप इलाके के रहने वाले हैं। चोरी का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को एसएसपी ऊधम सिंह नगर ने 2 हजार रुपये के नकद ईनाम की घोषणा की है। वहीं, स्थानीय नागरिकों द्वारा भी पुलिस टीम हेतु 21 हजार रुपए के ईनाम की घोषणा की है।

आपको बता दें कि विगत दिनांक 7 सितंबर 2024 को बलवंत कॉलोनी, किच्छा निवासी प्रीतम दास पुत्र स्व. नारायण दास ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनकी किच्छा बाजार में डीडी चौक पर सुपर स्वीट हाउस के नाम से मिठाई की दुकान है। जब वह सुबह को अपनी दुकान पर पहुंचे तो देखा कि दुकान का ताला टूटा हुआ है। दुकान खोलने पर पता चला कि दुकान के में बने लोहे के गल्ले, जिसमें लगभग 90,000 रुपए और आवश्यक कागजात थे तथा गोदाम की चाबियां भी थी को अज्ञात चोरों ने चोरी कर लिया है। उक्त तहरीर के आधार पर थाना किच्छा में धारा 305ए 331(4) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।

किच्छा क्षेत्र के व्यस्ततम डीडी चौक पर मुख्य बाजार में इस तरह की गंभीर घटना होने पर एसएसपी मणिकांत मिश्र ने घटना के खुलासे के लिए टीम गठित की एवं टीम को दिशा निर्देश दिए। टीम द्वारा घटना के शीघ्र खुलासे हेतु घटनास्थल का निरीक्षण किया और आसपास की सीसीटीवी फुटेज को देख कर संदिग्धों के फोटोग्राफ से पंपलेट तैयार किए और सोशल मीडिया पर प्रचार प्रसार किया गया। टीम द्वारा कड़ी मेहनत करके सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अभियुक्तों के मोटरसाइकिल से आने और जाने के मार्ग की पहचान की गई और फोटोग्राफ के आधार पर पहचान निर्धारित किए जाने का भरसक प्रयास किया और आसपास के क्षेत्र के सभी मुखबिरों को संदिग्धों के पंपलेट वितरित कर उनकी तलाश हेतु कहा गया।

इसी क्रम में दिनांक 13 सितंबर 2024 को पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि उक्त चोरी की घटना में शामिल चोर ट्रांजिट कैंप क्षेत्र में मोटर साइकिल से चोरी की फिराक में घूम रहे हैं। इस सूचना पर टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए अभियुक्तों को पंचवटी कॉलोनी के पास थाना ट्रांजिट कैंप से गिरफ्तार कर लिया गया। अभियुक्तों के कब्जे से 2 मोबाईल फोन कीमत 29,500 रुपये जोकि चोरी किए गए पैसों से खरीदे थे, 1 अदद लॉकर मय लॉकर रैक, नगदी 46,084 रुपये व घटना में प्रयुक्त एक चोरी की मोटर साईकिल बरामद हुए।

नाम पता अभियुक्त –
1- प्रीतम विश्वास पुत्र आनंद विश्वास निवासी गांव नेतानगर, दिनेशपुर, हाल निवासी शिव नगर ट्रांजिट कैंप, रुद्रपुर, उधम सिंह नगर।
2- सूरज मौर्य उर्फ जलजीरा पुत्र उमेश चंद्र निवासी चामुंडा मंदिर के सामने, टावर के पास, ट्रांजिट कैंप, रुद्रपुर, उधम सिंह नगर।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here