विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : पुलिस ने रेलवे स्टेशन रोड पर हुई चोरी का खुलासा करते हुए एक महिला, एक विधि विवादित किशोर व सामान खरीदने वालने कबाड़ी को गिरफ्तार कर लिया।
आपको बता दें कि दिनांक 22-09-2024 को स्टेशन रोड निवासी पुष्प अग्रवाल ने तहरीर देकर अपने प्रतिष्ठान में चोरी की सूचना दी थी। तहरीर के आधार पर धारा 305(1) बीएनएस बनाम अज्ञात के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।
चोरी की घटना का त्वरित खुलासा करने हेतु एसएसपी मणिकांत मिश्रा नेे पुलिस की एक टीम गठित करने के निर्देश दिये। उक्त क्रम में एसपी अभय सिंह व सीओ अनुषा बडोला के पर्यवेक्षण में कार्यवाही करते हुए कोतवाल विक्रम राठौर के नेतृत्व में दिनांक 23.09.2024 को चौकी प्रभारी बांसफोड़ान के नेतृत्व में एसआई भूपाल राम पौड़ी, कां. कैलाश चन्द्र, अमरदीप सिंह द्वारा सुरागरसी पतारसी करते हुये सलमा (45 वर्ष) पत्नी सुलेमान निवासी बेकरी के पास, शरीफ चक्की वालों के मकान में, मौहल्ला महेशपुरा, काशीपुर व एक विधि विवादित किशोर को 12,200 रुपये, पैन कार्ड, आधार कार्ड, चैक बुक के साथ गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ करने पर सलमा ने बताया कि मैं गरीब महिला हूं, पति कुछ काम नहीं करता है। मैं अपने परिवार के भरण-पोषण व जरूरतों को पूरा करने के लिये अपने बेटे के साथ चोरी करती हूं। कुछ दिनों पहले भी मैंने अपने बेटे के साथ मिलकर हार्डवेयर की दुकान से कुछ पीतल का सामान व कुछ पैसे, एटीएम, पैन कार्ड व चेक बुक चुराई थी। पीतल का सामान मैंने अनवर कबाड़ी को बेच दिया है और आज हम बाकी के समान को भी बेचने जा रहे थे कि पकड़े गये।
सलमा की निशानदेही पर पुलिस ने कबाड़ी मौहम्मद अनवर पुत्र अब्दुल हमीद निवासी आशियाना बिल्डिंग के पास, अल्ली खां, काशीपुर के पास से चोरी का माल बरामद कर गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस टीम में कोतवाल विक्रम सिंह राठौर, एसएसआई सतीश कुमार शर्मा, एसआई सुनील सुतेड़ी, भूपाल राम पौड़ी, कां. कैलाश चन्द, अमरदीप सिंह, वन्दना तथा तारा चन्द्र शामिल थे।