चोरी-चोरी-चोरी : किसी की उठ गई स्कूटी, किसी की उठी बाइक

0
513

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : चोरों द्वारा क्षेत्र में लगातार वाहन चोरी को अंजाम दिया जा रहा है। विगत दो दिनों में चोरों ने 2 दोपहिया वाहनों पर हाथ साफ कर दिया।

मधुवन नगर, काशीपुर निवासी रचित अग्रवाल पुत्र ओम प्रकाश अग्रवाल ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि दिनांक 23.01.2024 की शाम के लगभग 7ः30 बजे वह अपनी स्कूटी हीरो मेस्टरों यूके18 सी 7744 लॉक करके माल गोदाम, रेलवे स्टेशन के सामने खड़ी करके दुकान से कुछ सामान खरीदने लगा। जब आधे घंटे बाद वह दुकान से लौटा तो उसकी बाइक वहां पर नहीं थी। उसकी स्कूटी किसी अज्ञात व्यक्ति ने चोरी कर ली है।

वहीं, धीमरखेड़ा, काशीपुर निवासी फारूख पुत्र नब्बन ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि दिनांक 20.01.2024 को दोपहर के लगभग 2 बजे अपनी बाइक सं. यूके 18 जी 18 ळ 8061 दढ़ियाल रोड स्थित बाजबा रिसोर्ट के पास ट्रक के गोदाम के सामने खड़ी करके काम करने के लिए चला गया। जब वह शाम के लगभग 4ः30 बजे अपने निवास स्थान को जाने के लिए आया तो देखा कि उसकी बाइक वहां पर नहीं थी। उसने अपनी बाइक के बारे में पास-पड़ोस में पता किया लेकिन कुछ भी पता नहीं चल सका।

दोनों वाहन स्वामियों कीतहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर वाहनों की खोजबीन शुरु कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here