काशीपुर : हुण्डई कार के शोरूम में लाखों की चोरी

0
144
फाइल पिक्चर

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : हुण्डई कार के शोरूम में लाखों की चोरी का मामला सामने आया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश शुरु कर दी है।

जैतपुर घोसी, बाजपुर रोड स्थित बिंदल हुण्डई के सेल्स मैनेजर दिलबाग सिंह पुत्र देवेन्द्र सिंह ने आईटीआई थाने में तहरीर देकर बताया कि दिनांक 5-6 अक्टूबर 2024 की मध्यरात्रि को अज्ञात चोर संभवतः वाउण्ड्री वॉल की कंटीली तारों को काटकर परिसर में प्रवेश कर गये तथा शोरूम की छत की ममटी में लगी लोहे की जाली और ग्रिल की सरिया काटकर जीने के रास्ते शोरूम में प्रवेश कर गए। उसके बाद कैश के गल्ले को तोड़कर उसमें रखे 5,93,500 रुपये निकाल कर फरार हो गए।

पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश शुरु कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here