कोटद्वार (महानाद) : पुलिस ने कॉर्बेट रिजॉर्ट और दुगड्डा में हुई चोरियों का खुलासा करते हुए एक नाबालिग सहित तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चुराया गया सारा माल बरामद कर लिया।
मिली जानकारी के अनुसार विगत 5 जनवरी को सहायक पर्यटक अधिकारी, पर्यटक सूचना केन्द्र, कोटद्वार ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि किसी अज्ञात चोर ने कौड़िया के निकट स्थित नॉर्थ कॉर्बेट रिर्जाेट का ताला तोड़कर सामान चोरी कर लिया है।
वहीं 6 फरवरी को पीयूष वर्मा पुत्र स्व. गोविन्द सिहं वर्मा, निवासी मानवेन्द्रनगर, रेलवे रोड, ऋषिकेशने कोटद्वार कोतवाली पुलिस को सूचना देकर बताया कि दुगड्डा रोड़ में आमसौड़ के पास बिजली के निमार्णाधीन कार्य से लगभग 1500 मीटर एल्यूनीनियम कन्डक्टर, लगभग 1000 मीटर एमएस वायर रोप (लोहे की रस्सी), 1 एल्यूमीनियम का टरफर वजन 5 टन, 4 पुली 4 चाल की, 2 पुली डबल चाल की, सेफ्टी हेल्मेट व अन्य सामान चोरी कर लिया गया है। दोनों मामलों में पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी थी।
चोरों की तलाश में जुठी पुलिस टीमों द्वारा सुरागरसी-पतारसी व सीसीटीवी कैमरों के आधार पर शाहरुख, शादाब उर्फ अद्दू व विधि विवादित किशोर (नाबालिग) को चोरी किये गये माल मय वाहन के साथ कोटद्वार लकड़ी पड़ाव व स्नेह क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया।