काशीपुर में ठेले में आग लगने से हुआ हजारों का नुकसान

0
94

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : बुधवार देर सांय जसपुर खुर्द में चाय पकोड़ी के ठेले में अचानक सिलेंडर में आग लग गई जिससे ठेला स्वामी को हजारों रुपये का नुकसान हो गया।

बता दें कि रूपकिशोर सैनी पिछले 10 वर्षों से जसपुर खुर्द में साहनी रिसोर्ट के पास चाय पकौड़ी का ठेला लगाकर अपना और अपने परिवार का गुजर-बसर करते हैं। ठेला स्वामी रूप किशोर सैनी के मुताबिक बुधवार देर शाम जब वह ठेले पर खड़े थे, तभी अचानक ठेले में आग लग गयी। गनीमत रही कि समय रहते वह वहां से दूर भाग गए नहीं तो कुछ भी हो सकता था। अचानक लगी आग से वहां हड़कम्प मच गया। आनन फानन में स्थानीय लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया और दमकल विभाग को सूचना दी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम ने आग पर काबू पाया। आग से ठेला स्वामी को लगभग 15,000 रुपये का नुकसान होने का अनुमान है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here