शनिवार-रविवार को रहता है भयंकर जाम, नैनीताल पुलिस ने जारी किया रूट प्लान

0
605

हल्द्वानी (महानाद) : एक लंबे समय शनिवार-रविवार को हजारों की संख्या में नैनीताल घूमने के लिए आ रहे हैं, जिस कारण हर वीकेंड पर भयंकर जात लगता है। इसकी को देखते हुए एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर दिनांक- 22 जून व 23 जून 2024 (शनिवार / रविवार) के लिए हल्द्वानी, जनपद- नैनीताल के लिए निम्न रूट प्लान जारी किया है।

शहर हल्द्वानी से नैनीताल, भीमताल, भवाली, कैंची धाम व अल्मोड़ा की ओर जाने वाले समस्त पर्यटकों, आम जनमानस एवं वाहन चालकों हेतु निम्न यातायात प्लान प्रभावी रहेगा –

– बरेली रोड से नैनीताल, भीमताल, भवाली, कैंची धाम, अल्मोड़ा की ओर जाने वाले वाहन तीनपानी तिराहे से डायवर्ट होकर गोला बाईपास होते हुए नारीमन तिराहे से अपने गन्तव्य को जायेंगे।

– रामपुर रोड से आने वाले वाहन जिन्हें नैनीताल जाना है, पंचायतघर तिराहे से डायवर्ट होकर आरटीओ रोड से हनुमान मन्दिर होते हुए कालाढूंगी बाईपास रोड से बाया कालाढूंगी नैनीताल में प्रवेश करेंगे।

– भीमताल, भवाली, कैंची धाम, अल्मोड़ा की ओर जाने वाले वाहन शीतल होटल तिराहे से डायवर्ट होकर तीनपानी बाईपास तिराहे से गोला बाईपास रोड होते हुए नारीमन तिराहे से अपने गन्तव्य को जायेंगे।

– कालाढूंगी रोड से नैनीताल, भीमताल, भवाली, कैंचीधाम, अल्मोड़ा की ओर जाने वाले वाहन ऊँचापुल/लालडांट तिराहे से डायवर्ट होकर हाईडिल गेट, कॉलटैक्स तिराहा होते हुए नारीमन तिराहे से अपने गन्तव्य को जायेंगे।

– वीकेंड के दौरान शनिवार व रविवार को यात्रा रूट में भारी वाहनों का प्रवेश प्रातः 10 बजे से रात्रि 10 बजे तक पूर्ण रूप से वर्जित रहेगा। यातायात के दबाव को देखते हुए आवश्यकतानुसार समय घटाया बढ़ाया जा सकता है।

– समस्त पर्यटकों/आम जनमानस एवं वाहन चालकों से अनुरोध है कि वे शहर हल्द्वानी के वीकेंड रूट प्लान का अनुसरण कर नैनीताल, भीमताल, भवाली, कैंचीधाम, अल्मोड़ा की ओर यात्रा करने का कष्ट करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here