विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : भारतीय जनता महिला मोर्चा की राष्ट्रीय महासचिव दीप्ति रावत ने कहा कि वो (विपक्षी) वेश बदल कर आयेंगे। लेकिन आपको उनके जाल में नहीं फंसना है। दीप्ति रावत ने कहा कि हमने देखा कि सीता का हरण कैसे हुआ। रावण कैसे वेश बदल कर आया। ऐसे ही वे कहेंगे कि मुझे देखकर वोट दीजिए, कहीं कहेंगे कि उनकी पार्टी के सिंबल को वोट दीजिए। कहीं कहेंगे कि हमारी बहन के बैग को देखिये। लेकिन आपको उनके जाल में नहीं फंसना है। काशीपुर के विकास के लिए केवल भाजपा को ही वोट देना है।
आपको बता दें कि बहन बेटियों के सम्मान में, भाजपा है मैदान में, के नारे के तहत भारतीय जनता महिला मोर्चा की राष्ट्रीय महासचिव दीप्ति रावत की अगुवाई में आज यहां सैकड़ों महिलाओं ने भाजपा मेयर प्रत्याशी दीपक बाली के साथ-साथ भाजपा पार्षद प्रत्याशियों के पक्ष में एक विशाल रैली निकालकर भाजपा को जिताने की अपील की। रैली किला बाजार से शुरू हुई और मेन बाजार, महाराणा प्रताप चौक होते हुए रामलीला मैदान पहुंचकर संपन्न हुई।
इस दौरान राष्ट्रीय महासचिव दीप्ति रावत ने कहा कि काशीपुर की महिलाओं के उत्साह को देखकर मैं गदगद हूं और सभी मतदाताओं के साथ-साथ महिला मतदाताओं से अपील करती हूं कि स्वच्छ, सुंदर और स्वस्थ तथा सुरक्षित काशीपुर बनाने के लिए 23 जनवरी को कमल के फूल पर मोहर लगाकर भाजपा मेयर प्रत्याशी दीपक बाली और पार्षद प्रत्याशियों को सफल बनाएं। उन्होंने कहा कि विरोधी विकास के झूठे वादे करके मतदाताओं को मूर्ख बना रहे हैं इसलिए मतदाता उनके बहकावे में ना आएं, क्योंकि केंद्र और प्रदेश में सरकार भाजपा की है इसलिए विकसित काशीपुर बनाने में कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी।
दीप्ति रावत ने कहा कि काशीपुर में भाजपा की लहर चल रही है और दीपक बाली व भाजपा पार्षद प्रत्याशियों की जीत स्पष्ट नजर आ रही है इसलिए मतदाता विरोधी प्रत्याशियों को वोट देकर अपना वोट खराब करने से बचें और काशीपुर के आधुनिक भविष्य के लिए उसमें सहभागी बने।
रैली में भाजपा मेयर प्रत्याशी दीपक बाली, उनकी धर्मपत्नी उर्वशी दत्त बाली, सुपुत्री मुद्रा बाली, सीमा चौहान, मंजू यादव, महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष उमा जोशी, पार्षद प्रत्याशी और महिला मोर्चा की नगर अध्यक्ष वैशाली गुप्ता, आवास विकास मंडल अध्यक्ष बीना नेगी, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष विमला आर्य, कविता यादव, सपना, संगीता लड्डा, मीनाक्षी भिंडर, प्रमिला बक्शी, शशि दत्ता, शैली शर्मा, पूजा लाड्डा, उषा शर्मा, संगीता, राधा चौहान, आकांक्षा ठाकुर, प्रियंका अग्रवाल, नेहा अग्रवाल, प्रिया बिष्ट, कल्पना राणा, संतोष देवी, कलावती, रामकली, कमला डालाकोटी, मुनिया, मिथिलेश, मालती, शकुंतला, सुधा शर्मा, मुन्नी देवी, नन्ही देवी, कनक शर्मा के साथ-साथ विधायक त्रिलोक सिंह चीमा, चक्रेश जैन, रवि पाल, गगन कांबोज, राहुल पैगिया, विनीत चौधरी जैकी, मुकेश चावला, अमिताभ सक्सेना एडवोकेट, अमित सक्सेना एडवोकेट, पवित्र शर्मा, पूर्व पार्षद सर्वेश शर्मा, पार्षद प्रत्याशी शमीम जहां, नगर मंडल अध्यक्ष अभिषेक गोयल, रजत सिद्धू, चुनाव मीडिया प्रभारी अमित नारंग, बिट्टू राणा, उमेश कांबोज, सूरज कांबोज, मनीष चावला, हर्ष बाली सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ता साथ थे।