आवास विकास से चोरी गई बाइक के साथ चोर गिरफ्तार

0
141

हल्द्वानी (महानाद) : पुलिस ने आवास विकास से बाइक चुराने वाले चोर को गिरफ्तार कर जेल की सलाखों के पीछे पहुंचा दिया।

आपको बता दें कि दिनांक 14.12.2023 को मूल रूप से मकान नं. 60, ग्राम मैंडी स्टेट, बैजनाथ, जिला बागेश्वर तथा हाल निवासी आवास विकास, हल्द्वानी निवासी महेन्द्र गिरी पुत्र सुरेश गिरी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि अज्ञात चोरों ने उसकी पल्सर बाइक संख्या यूके 04 एएल 0790 चुरा ली है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने धारा 379 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु की गई।

एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा जनपद में घटित अपराधों का तत्काल खुलासा करने तथा आरोपियों की गिरफ्तारी करने हेतु जारी दिशा निर्देशों के क्रम में उक्त चोरी की घटना के खुलासे हेतु प्रभारी निरीक्षक हल्द्वानी उमेश कुमार मलिकके नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही कर सुरागरसी पतारसी तथा सीसीटीवी के माध्यम से घटना में संलिप्त आरोपी अमरदीप पुत्र रामनिवास चतुर्वेदी निवासी गहबरा, मीरगंज जिला बरेली, हाल पता-कृष्णा कॉलोनी, ट्रांजिट कैम्प, रुद्रपुर को चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here