सल्ट : उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मैठाणी और औनेड़ी में चोरों ने किया हाथ साफ

0
402

मोहित गोयल
सल्ट (महानाद) : क्षेत्र में लगातार चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं, पिछले कुछ महीनों में चोरों ने कई चोरियों को अंजाम दे दिया है। चोरों ने गाँव की दुकानों, घरों और स्कूल को अपना निशाना बनाया है। इस बार चोरों ने राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मैठाणी और राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय औनेड़ी कके सामान पर अपना हाथ साफ कर दिया।

आपको बता दें कि होली के अवकाश के बाद जब शुक्रवार को विद्यालय खुला तो दोनों विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य ने देखा कि रसोई का ताला टूटा हुआ है और रसोई में से सारा सामान गायब है। रसोई घर का कुन्डा काटकर चोरों ने सामान पर हाथ साफ कर दिया है। चोरों का दोनों विद्यालयों में चोरी करने का तरीका एक ही है। वे जिस कुन्डे में ताला लटकाया जाता है उसे काट देते हैं और ताला बाहर निकलकर दरवाजा खोल लेते हैं फिर अंदर रखे रसोई के सारे सामान पर हाथ साफ कर देते हैं।

अनेड़ी विद्यालय के अध्यापक रवि दत्त और मैठाणी विद्यालय के प्रभारी राजकुमार ने बताया कि विद्यालय से चोरों ने गैस सिलेंडर, चूल्हा और रसोई में रखे सभी बर्तन चोरी किए हैं। इससे पहले भी राजकीय प्राथमिक विद्यालय मैठाणी में चोरों ने स्कूल की रसोई में रखे गैस सिलेंडर और बर्तन चोरी कर लिए थे जिसकी सूचना विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने खंड कार्यालय में दी थी। इन दोनों चोरियों की सूचना क्षेत्रीय पटवारी को दे दी गई है। सूचना मिलते ही राजस्व उप निरीक्षक इकरार अन्सारी ने दोनों विद्यालयों में घटना स्थल का मौका मुआयना किया और अज्ञात चोरों के खिलाफ़ मुकदमा दर्ज कर दिया है।

क्षेत्रीय राजस्व उप निरीक्षक इकरार अन्सारी ने बताया कि दोनों विद्यालयों में चोरी की सूचना मिली थी, जिसको संज्ञान में लेते हुए घटनास्थल पर जाकर मौका मुआयना किया गया। दोनों विद्यालयों में चोरी होली अवकाश के दौरान हुई है। दोनों घटनाओं में अज्ञात चोरों के खिलाफ अलग-अलग मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है, विवेचना जारी है। जैसे ही चोरी या चोरों का कोई खुलासा होता है हमारे द्वारा अग्रिम कार्यवाही कर दी जाएगी।