ठाकुरद्वारा के चोरों ने की थी काशीपुर में कई जगह लाखों की चोरी

0
1043

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : पुलिस ने काशीपुर में प्रभारी निरीक्षक जीआरपी काशीपुर, कुन्दन सिंह बंगारी निवासी प्रकाश रेंजीडेंसी, स्टेडियम रोड काशीपुर, यशवंत राणा रेलवे कालोनी, माल गोदाम, काशीपुर तथा सुभान पुत्र जितेन्द्र सिंह निवासी आवास विकास, काशीपुर के घरों में हुई चोरी का खुलासा करते हुए ठाकुरद्वारा निवासी दो चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी का लाखों का माल बरामद किया है।

बता दें कि उपरोक्त लोगों द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर कोतवाली काशीपुर में एफआईआर नम्बर 514/2022, 650/22 तथा 659 / 22 तथा 666/22 धारा 457/380 आईपीसी का अभियोग पंजीकृत किया गया तथा चोरियों के खुलासे हेतु एसएसपी मंजूनाथ टीसीके आदेश, एसपी काशीपुर अभय कुमार सिंह तथा सीओ वन्दना वर्मा के निर्देशन में घटना के अनावरण हेतु प्रभारी निरीक्षक काशीपुर मनोज रतूड़ी के नेतृत्व में चौकी प्रभारी कटोराताल एसआई नवीन बुधानी तथा चौकी प्रभारी टाण्डा उज्जैन एसआई मनोज जोशी, अलग-अलग दो पुलिस टीमों का गठन किया गया।

पुलिस टीमों द्वारा दौराने सुरागरसी / पतारसी करते हुए ढेलापुल के पास दो संदिग्ध व्यक्तियों को देखा तो वे पुलिस को देखकर घबरा कर तथा रात्रि में एकांत में खड़े होने का कोई स्पष्ट जबाब नहीं दे पाये। उनमें से एक के कंधे पर बैग टंगा हुआ था, तलाशी लेने पर बैग के अन्दर एक अदद मोबाइल फोन रियलमी कम्पनी, सफेद धातू के 6 सिक्के, एक जोड़ी कान के झुमके, एक अंगूठी, एक चेन, एक गले का हार, कान के कुंडल, 1 जोड़ी सफेद धातू की पायजेब, एक कड़ा सफेद धातू, 01 जोड़ी इयरिंग, व 1,55,200 रुपये तथा आलानकब दो लोहे के ब्लेड बरामद हुये। दोनों अभियुक्त गण शातिर किस्म के अपराधी हैं। जिनके द्वारा उत्तराखण्ड तथा उत्तर प्रदेश में चोरी / नकबजनी की घटनाओं को करना स्वीकार किया गया है। अभियुक्त गणों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है।

गिरफतार शुदा अभियुक्तगण –
1- आसिफ पुत्र शराफत निवासी मौ. फतेहउलांगज सैफीयान, ठाकुरद्वारा, मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश
2- बसरू उर्फ बसरुद्दीन पुत्र तस्लीम निवासी मौ. धोबीयान मस्जिद के पास, ठाकुरद्वारा, मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश।

पुलिस टीम में एसएसआई प्रदीप मिश्रा, एसआई नवीन बुधानी, मनोज जोशी, कंचन पडलिया, संतोष देवरानी, कपिल काम्बोज, कां. प्रेम कनवाल, जगत सिंह, जोगेन्द्र सिंह, दिनेश त्यागी, सुरेन्द्र सिंह तथा जगदीश फर्त्याल आदि शामिल थे।