काशीपुर का धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने वालों की खैर नहीं : एसपी अभय सिंह

0
1558

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : नगर के धार्मिक सौहार्द को बिगाड़ने वाले लोगों की अब खैर नहीं है। एसपी अभय सिंह ने ऐसे लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजने की चेतावनी दी है।

अपने कार्यालय में प्रेस वार्ता आयोजित कर एसपी काशीपुर अभय सिंह ने बताया कि काशीपुर के एक युवा नेता द्वारा दिल्ली में हुए साक्षी हत्याकांड को लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाली थी जिसको लेकर दूसरे पक्ष के लोगों द्वारा सर तन से जुदा करने जैसी पोस्टें डाली जा रही हैं तथा दोनों ओर से अन्य कई प्रकार की पोस्टें डालकर नगर की धार्मिक भावनाओं को भड़काने का प्रयास किया जा रहा है।

एसपी सिंह ने बताया कि मामले का संज्ञान लेकर पुलिस द्वारा युवा नेता की पोस्ट को डिलीट करवाया गया तथा युवा नेता से माफी भी मंगवाई गई। बावजूद इसके दूसरे पक्ष के लोगों द्वारा धार्मिक भावनायें भड़काने वाली पोस्टें की जा रही हैं। उन्होंने ऐसे उपद्रवी तत्वों को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि वे अपनी हरकतों से बाज नहीं आये तो उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजा जायेगा।

वहीं, कोतवाल मनोज रतूड़ी ने कहा कि उपद्रवी तत्वों की पहचान की जा रही है। ऐसे तत्वों के खिलाफ काउंसलिंग कर 81 पुलिस एक्ट के तहत चालानी कार्रवाई की जायेगी। यदि फिर भी वे बाज नहीं आये तो उनकी गिरफ्तारी की जायेगी।

इस मौके पर एसएसआई प्रदीप मिश्रा तथा एलाआईयू प्रभारी ललित मोहन तथा सुनील चन्याल आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here