अस्पतालों और मेडिकल कॉलेजों में जल्द होगी हजारों भर्ती, हो जाएं तैयार…

0
245

युवाओं के लिए काम की खबर है। बताया जा रहा है कि प्रदेश में जल्द ही स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा विभाग के तहत अस्पतालों और मेडिकल कॉलेजों में जल्द ही 3000 नर्सिंग अधिकारी पदों पर भर्ती होने वाली है। जिसकी कवायद शुरू हो गई है। सरकार की अनुमति के बाद जल्द ही तीन हजार नर्सों की भर्ती की जाएगी।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार सरकार ने प्रदेश में इंडियन पब्लिक हेल्थ स्टैंडर्ड (आईपीएचएस) के मानकों को लागू किया है।इन मानकों के तहत स्वास्थ्य और चिकित्सा विभाग के अधीन अस्पतालों और मेडिकल कॉलेजों में नर्सों की कमी है। इसके लिए जल्द ही 3000 नर्सिंग पदों पर भर्ती की जाएगी। जिससे स्वास्थ्य सेवाओं में गुणात्मक सुधार देखने को मिलेगा।

गौरतलब है कि वर्तमान में उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड के माध्यम से 1564 पदों पर चयन प्रक्रिया चल रही, जबकि चिकित्सा शिक्षा में 1400 से अधिक पदों पर भी भर्ती प्रस्तावित है। चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड की ओर से 1564 पदों पर वर्षवार चयन प्रक्रिया चल रही, जबकि मेडिकल कॉलेजों में नर्सों की भर्ती के लिए शासन स्तर पर सेवा नियमावली में वर्षवार भर्ती का प्रावधान किया जा रहा। सरकार की अनुमति के बाद मेडिकल कॉलेजों में भर्ती शुरू की जाएगी।