कोचिंग जा रही युवती पर तेजाब डालने की धमकी

0
650

जसपुर (महानाद) : एक युवती ने एक लड़के पर उस पर तेजाब डालने, पति को गोली मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

ग्राम बढ़ियोवाला, जसपुर निवासी एक युवती ने पुलिस को तहरीर दकर बताया कि उसके पति वर्तमान में भारतीय वायु सेना में कार्यरत हैं। वह जसपुर के केडीके कॉम्प्लेक्स में रोज की तरह कोंचिग जा रही थी, 9ः30 बजे के आस-पास भगवंतपुर के रहने वाले एक लड़के दीपक ने पतरामपुर मोड़, लकड़ी मंडी रोड पर अपनी कार से आते हुये उसे अपशब्द बोले और बोला कि मुझे बात करनी है, अगर मुझसे बात नहीं की तो मैं तेरे ऊपर तेजाब डाल दूंगा।

युवती ने बताया कि दीपक ने कहा कि मुझे पता है कि तेरा पति ड्यूटी से छुट्टी आया हुआ है, उसपे मैं एससी/एसटी एक्ट लगवा दूंगा और उसे गोली मार दूंगा और बोला कि मुझसे सबंध बनाओ।

युवती ने बताया कि यह पहली बार नहीं हुआ, इससे पहले भी वह उसके साथ ऐसा कर चुका है। वह डरी हुई थी, जिसकी वजह से यह बात किसी को नहीं बता पा रही थी। बहुत परेशान होकर आज उसने अपने पति को बताया और वह उसे लेने आये।

युवती ने कहा कि उसे अपनी व अपने पति की जान का खतरा है। उसने दीपक के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की मांग की है।

युवती की तहरीर के आधार पर पुलिस ने दीपक के खिलाफ बीएनएस की धारा 351(2), 78 के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच एसआई रुचिका रानी के हवाले की है।

#jaspur_news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here