धमकी : मेरे इलाके में चलाते हो क्रशर, दो 5 लाख नहीं तो बंदूक भी मेरी, गोली भी मेरी

0
1943

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : एक स्टोन क्रशर मालिक ने पुलिस को तहरीर देकर कनाडा में बैठे हरजीत काला पर उससे 5 लाख रुपये मांगने और न देने पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

जय स्टोन क्रशर के मालिक ग्राम गुलजारपुर, काशीपुर निवासी चरनजीत सिंह पुत्र जगतार सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि दिनांक 15.04.2024 को सुबह लगभग 10.28 बजे कनाडा में रहने वाले हरजीत काला पुत्र गुरनाम सिंह ने उसे व्हाट्सएप पर कॉल कर कहा कि तुम मेरे इलाके में जय स्टोन क्रशर चलाते हो। मैं वहां का राजा हूँ। इसलिए तुम पांच लाख रुपये जीके, प्रभजोत पन्नू (जोकि महल सिंह हत्या काण्ड में जेल में बन्द है) की जमानत के लिए भगत सिंह उर्फ भगत प्रधान पुत्र स्वर्ण सिंह निवासी गुलजारपुर के घर पर 30 अप्रैल से पहले भेज दो। अगर पांच लाख रुपये नहीं भिजवाये तो बन्दूक भी मेरी होगी और गोली भी मेरी होगी और महल सिंह की तरह तुम्हारा भी सफाया हो जायेगा।

Advertisement

चरनजीत ने ताया कि भगत प्रधान गुलजारपुर में हरजीत काला का मुख्य सहयोगी है और इलाके के बारे में सारी सूचनायें हरजीत काला को उपलब्ध कराता है और गुप्त रुप से रंगदारी का जो पैसा इकट्टठा होता है यही उसको भेजता है। चरनजीत ने कहा कि हरजीत काला ने यह भी कहा कि तुम लोगों का जय स्टोन क्रेशर भी बन्द करवा दूंगा।

चरनजीत ने बताया कि उसने हरजीत काला को कहा कि इस बारे में मैं अपने क्रशर में पार्टनर अमरीक सिंह मिक्का से बात करुंगा, जो रिश्ते में मेरे चाचा लगते हैं तो हरजीत काला बोला कि पांच लाख रुपये समय पर नहीं पहुंचे तो मैं अमरीक सिंह मिक्का को भी मरवा दूंगा। फिर हरजीत काला ने उसके पार्टनर अमरीक सिंह को भी फोन किया। जब उन्होंने हरजीत काला का फोन नहीं उठाया तो उसने मिक्का फोन पर पांच लाख रुपये रंगदारी मांगने के दो वॉइस कॉल मैसेज भेजे। उसके बाद उसने मिक्का के फोन पर एक वीडियो मैसेज भेजकर क्रशर बंद कराने की धमकी दी और साथ ही जान से मारने की धमकी देते हुए कहा कि बन्दूक भी मेरी होगी और गोली भी मेरी होगी।

चरनजीत ने बताया कि हरजीत काला ने जय क्रशर सहित आनन्द-2, बाबा द्वीप सिंह व अन्य क्रशरों को भी बन्द कराने की धमकी दी है।

चरनजीत ने आरोप लगाया कि हरजीत काला विदेश में बैठकर उद्योगपतियों व क्रशर वालों से पहले भी रंगदारी ले चुका है। उसके डर के मारे कोई भी उसकी सूचना कोतवाली में देने से डरता है। उसने पुलिस से अपनी जान व माल की रक्षा करने की गुहार लगाई है।

चरनजीत की तहरीर के आधार पर पुलिस ने हरजीत काला, भगत सिंह, प्रभजोत पन्नू के खिलाफ धारा 120 बी, 386, 504, 506 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच एसएसआई सतीश कुमार के हवाले की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here