काशीपुर : चोरी की गाय बरामद, महिला सहित तीन गिरफ्तार

0
287

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : पुलिस ने चोरी गई गाय को बरामद करते हुए चोरी में लिप्त एक महिला सहित दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। तथा जिस पिकअप वाहन में गाय को लादकर ले जाया जा रहा था, उसे कब्जे में ले लिया।

जानकारी के अनुसार मौहल्ला कटोराताल निवासी गोपाल पुत्र सुरेश ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया था कि उसकी पालतू गाय जिसकी उम्र करीब 3 वर्ष है, जिसने अभी 5 दिन पहले ही बछड़े को जन्म दिया था, उसे 29 मई को बड़े गुरुद्वारे के पास घास चरते हुये किसी अज्ञात चोर ने चुरा लिया है। तहरीर के आधार पर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर प्रभारी निरीक्षक मनोज रतूड़ी के नेतृत्व में घटना के अनावरण हेतु तत्काल एक पुलिस टीम का गठन किया गया।

पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया। कैमरों एवं मुखबिर की सूचना के आधार पर बुधवार को रेलवे क्रॉसिंग, रामनगर रोड के पास से चोरी गई गाय को पिकप संख्या यूके-18 सीए-1757 में चालक अशरफ पुत्र राहत खां निवासी मौहल्ला विजयनगर नई बस्ती काशीपुर, चन्द्रवती पत्नी किशन पाल निवासी शौका नगला, केलाखेड़ा व कविता पत्नी मंगल सेन निवासी टांडा उज्जैन काशीपुर के कब्जे से सकुशल बरामद कर लिया। बरामदगी के आधार पर अभियोग में 411 आईपीसी की वृ(ि की गई।

पूछताछ के दौरान तीनों अभियुक्तगणों ने बताया कि घटना के दिन हम तीनों किसी जानवर को चोरी करने व उससे मोटा पैसा कमाने की नीयत में घूम रहे थे कि हमें बड़े गुरुद्वारे के पास एक नई दुधारू गाय दिख गई जो हमें पसंद आ गई। आस पास कोई नहीं था, हम तीनों ने मिलकर तत्काल उसे पिकप में लादा और टांडा उज्जैन की तरफ ले गए और उसे छिपाकर कहीं बांध दिया। आज हम उसे तीनो मिलकर अच्छे दामों में बेचने व बेचे हुये पैसे आपस में मिलकर बांटने की चाह में काशीपुर आए थे कि पुलिस ने पकड़ लिया।

पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी मनोज रतूड़ी, एसएसआई प्रदीप मिश्रा, एसआई धीरेन्द्र परिहार, नवीन बुधानी, कां. प्रेम कनवाल, गिरीश मठपाल तथा सुरेंद्र सिंह शामिल थे।