spot_img
Friday, January 9, 2026
spot_img

जसपुर से तीन हुए लापता, पुलिस ने जारी किए फोटो

पराग अग्रवाल
जसपुर (महानाद) : एक युवती अपने दो बच्चों को साथ लेकर घर छोड़कर कहीं चली गई। काफी खोजबीन करने पर भी उनका कहीं सुराग हाथ नहीं लगा। मामला गृह कलेश का बताया जा रहा है। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर तलाश शुरु कर दी है।

मामले की जांच कर रहे एसआई जावेद मलिक ने बताया कि विगत 4 सितंबर को वाल्मिकी बस्ती, जसपुर निवासी शालिनी (28 वर्ष) पत्नी विपिन अपने पति से नाराज होकर अपने दो बच्चों सागर (10 वर्ष) व दिव्या (8 वर्ष) को अपने साथ लेकर घर से बिना बताये कहीं चली गई और लौटकर घर वापिस नहीं आयी। उक्त गुमशुदाओं के सम्बन्ध में कोतवाली जसपुर में धारा- 137(1) बीएनएस बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया है।

मलिक ने बताया कि उपरोक्त गुमशुदगी मामले में स्थानीय नागरिकों एवं सोशल मीडिया पर तीनों गुमशुदा की फोटो भेज दी गई हैं, साथ ही मोबाइल नंबर भी जारी कर दिए गए हैं। उन्होंने गुमशुदा तीनों लोगों में से किसी का भी पता चलने पर दिए गए नंबरों पर संपर्क करने की अपील की है।

– प्रभारी निरीक्षक कोतवाली जसपुर – 94111 12908
– विवेचक एसआई जावेद मलिक – 95686 79011

Related Articles

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles