भीमताल के पास दुर्घटनाग्रस्त हुई रोजवेज बस, हादसे में तीन लोगों की मौत…

0
28

हल्द्वानी: पिथौरागढ़ से हल्द्वानी जा रही रोडवेज बस के बोहराकून, भीमताल के पास दुर्घटनाग्रस्त होने का बेहद दुःखद समाचार मिला है। हादसे में अब तक 4 मौत एवं अन्य 24 गंभीर रूप से घायल होने की सूचना है। स्थानीय लोग, एसडीआरएफ, और जिला प्रशासन राहत एवं बचाव कार्य में तत्परता से जुटे हुए हैं।

जानकारी के अनुसार, पिथौरागढ़ से हल्द्वानी आ रही रोडवेज बस भीमताल-रानीबाग मोटर मार्ग के आमडाली के पास 150 फिट गहरी खाई में जा गिरी। बस के खाई में गिरने से बस में सवार 27 लोग छिटककर इधर-उधर गिर पड़े। हादसे में चार लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। घायलों को सुशीला तिवारी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने सुशीला तिवारी अस्पताल में घायलों से मुलाक़ात कर उनका हाल जाना और अस्पताल प्रशासन से घायलों को तत्काल उचित उपचार देने के लिए निर्देशित किया।

जानकारी के अनुसार हादसा कार को बचाने के चक्कर में हुआ है। उधर सचिव सीएम/कुमाऊं दीपक रावत भी घायलों का हाल जानने अस्पताल पहुंचे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here