तिहाड़ जेल में कुख्यात गैंगस्टर अंकित गुर्जर की हत्या

0
228

दिल्ली (महानाद) : तिहाड़ जेल की बैरक नंबर 3 में कुख्यात गैंगस्टर अंकित गुर्जर की हत्या करने की खबर आ रही है। अंकित के परिवार वालों ने पुलिस पर अंकित की हत्या का आरोप लगाया है, जबकि पुलिस का कहना है कि कैदियों के आपसी झगड़े में अंकित गुर्जर की मौत हुई है। अंकित के शव को पोस्टमार्टम के लिए दिल्ली के दीनदयाल अस्पताल भेजा गया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा।

बता दें कि अंकित को मई 2020 में स्पेशल सेल ने गिरफ्तार किया था। उस पर हत्या, रंगदारी, हत्या का प्रयास व अपहरण सहित 2 दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज थे।

अंकित के परिजनों का आरोप है कि पुलिस अधिकारियों ने बताया कि कुछ कैदियों के बीच आपस में झगड़ा हो गया था। जिसमें अंकित की मौत हो गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here