पत्नी की प्रताड़ना से तंग आकर भजन गायक ने की आत्महत्या, वीडियो वायरल

0
640

ग्वालियर (महानाद) : जनकगंज थाना क्षेत्र के ढोली बुआ के पुल निवासी भजन गायक ने अपनी पत्नी की प्रताड़ना से परेशान होकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या करने से पहले मृतक ने अपने भाई को 6 मिनट 50 सेकंड का एक वीडियो भेजा था जिसमें उसने अपनी पत्नी नेहा परमार और अपने साले पर दोस्तों और परिवार से अलग करने का आरोप लगाया है।

जनकगंज थाना प्रभारी विपेंद्र सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि ढोली के बुआ क्षेत्र निवासी धर्मेंद्र झा ने शुक्रवार की सुबह आत्महत्या कर ली है। जब उनकी पत्नी उनके कमरे में पहुंची तो उन्होंने देखा कि धर्मेंद्र झा का शव पंखे के हुक से लटक रहा था। मौके पर पहुंची पुलिस ने तुरंत मौके पर जाकर जतांच की धर्मेंद्र के शव को नीचे उतार कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

चौहान ने बताया कि धर्मेंद्र ने सबसे पहले शुक्रवार की सुबह 6.23 बजे एक वीडियो बनाकर अपने भाई को भेजी थी, जिसमें उन्होंने आत्महत्या का कारण अपनी पत्नी से टॉर्चर होना बताया है। धर्मेंद्र ने 1.5 साल पहले नेहा नाम की युवती से दूसरी शादी की थी।

भाई को भेजे वीडियो में कथावाचक और भजन गायक धर्मेंद्र झा ने अपनी पत्नी पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि वे अपनी पत्नी की प्रताड़ना से परेशान हो चुके हैं इसलिए यह कदम उठा रहे हैं। उन्होंने कहा कि उनकी पत्नी ने उनके पिता की सेवा नहीं करने दी जबकि उन्हें अस्थमा की बीमारी है। वहीं उसने उनके दोस्तों को भी गालियां दी हैं। उन्होंने वीडियो में एक सवाल भी उठाया है कि क्या हर बार सिर्फ आदमी ही दोषी होता है?

धर्मेंद्र ने वीडियो में कहा कि पत्नी नेहा परमार अपने भाई के साथ मिलकर उन्हें केस में फंसाने के नाम पर लगातार प्रताड़ित करती थी। उन्होंने कहा कि मर्दों को भी यह अधिकार मिलना चाहिए कि वे जिन औरतों से परेशान हैं उनके खिलाफ शिकायात दर्ज कर सकें। उन्होंने कहा कि नेहा ने उन्हें उनके परिवार और दोस्तों से अलग कर दिया है। उन्होंने कहा है कि उनके मरने के बाद अपनी संपत्ति उनके परिजनों को दे दी जाये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here