खेत पर कब्जा करने के लिए ट्रेक्टर से जोता खेत, मारपीट कर चलाई गोली

0
503

जसपुर (महानाद) : एक व्यक्ति ने 3 नामजद लोगों सहित कई लोगों पर उसके खेत पर कब्जा करने की कोशिश करने तथा उसे जान से मारने की नीयत से फायरिंग करने का आरोप लगाया है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

ग्राम अमियावाला, जसपुर निवासी कुलविंदर सिंह पुत्र स्वर्ण सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि दिनांक 9.6.2024 की सुबह के लगभग 9 बजे वह अपने भाई गुरदेव सिंह के साथ खेत में गया हुआ था। तभी वहाँ सुखवीर सिंह पुत्र गुरचरन सिंह, बलदेव सिंह पुत्र गुरचरन सिंह और गुरचरन सिंह व 4-5 अज्ञात लोग आ गये और आते ही उसे व उसके भाई को गन्दी-गन्दी गालियां देने लगे और अपने ट्रेक्टर से उसका खेत जोतने लगे।

Advertisement

कुलविंदर ने बताया कि उक्त सभी लोगो के पास तमन्चे, लाठी-डन्डे और धारदार हथियार थे। जब उसने व उसके भाई ने अपनी जमीन जोतने का विरोध किया तो सुखवीर सिंह ने उसके भाई गुरदेव पर ट्रेक्टर चढ़ाकर उसे कुचल दिया ट्रेक्टर के पीछे कल्टीवेटर भी जुड़ा हुआ था जिसमें उसके भाई का पैर भी टूट गया। उसे व उसके भाई गुरदेव को जान से मारने की नीयत से सुखवीर ने फायरिंग की और बलदेव व गुरचरन ने उसे व उसके भाई को लाठी डन्डों से पीटा, जिससे वे लहुलुहान हो गये और काफी गम्भीर चोटें आयी।

कुलविंदर ने बताया कि फायरिंग की आवाज सुनकर मौके पर गुरदेव सिंह की पत्नी रमनजीत कौर और उसकी माता दलजीत कौर तथा सुरजीत ढिल्लों पुत्र संतोख सिंह आ गये। उक्त सुखवीर सिंह, बलदेव सिंह, गुरचरन सिंह ने उन्हें धमकी दी कि आज तुम दोनों भाईयो को जान से मार देगें तथा तेरी सारी जमीन पर कब्जा कर लेगें। मौके पर अन्य लोगों को आता देख उक्त तीनों लोग उन्हें अधमरा कर मौके से फरार हो गये।

कुलविंदर ने बताया कि उक्त घटना की सूचना जैसे-तैसे कर उसने पुलिस को दी। मौके पर पुलिस ने आकर उसे व उसके भाई गुरदेव सिंह को सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया तथा मौके पर ही सुखवीर सिंह के ट्रेक्टर को कब्जे में ले लिया।

कुलविंदर की तहरीर के आधार पर पुलिस ने सुखविंदर सिंह, बलदेव सिंह, गुरचरन सिंह तथा अज्ञात लोगों के खिलाफ धारा 308, 504, 506 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच एस आई धीरज टम्टा के हवाले की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here