तो जसपुर सीट पर इस बार भाजपा, कांग्रेस, बसपा के बीच होगा राजनीतिक मुकाबला..?

0
473

पराग अग्रवाल
जसपुर (महानाद) : जसपुर विधानसभा सीट पर कांग्रेस व भाजपा ने भले ही अपने उम्मीदवार अभी घोषित न किये हों लेकिन राजनैतिक चौसर यहां पूरी तरह बिछ चुकी है। करीब एक वर्ष पूर्व जसपुर में आम आदमी पार्टी का झंडा बुलंद करने वाले डॉक्टर यूनुस चौधरी को उम्मीदवार घोषित कर आम आदमी पार्टी ने न सिर्फ पहली बाजी अपने कब्जे में कर ली तो दूसरी बाजी यानि प्रचार में भी आम आदमी पार्टी अन्य से अव्वल है।
बीते रोज बहुजन समाज पार्टी ने भी अजय अग्रवाल को पार्टी में शामिल कर उन्हें चुनाव लड़ाने की हरी झंडी दे दी। अब आम जनमानस को इंतजार है कांग्रेस व भाजपा के उम्मीदवारों के नामों का।
ऐसे में बताना जरूरी है कि टिकट वितरण को लेकर दिल्ली में चल रही स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में जसपुर सीट पर सिटिंग एमएलए आदेश चौहान पूर्व मंत्री पुत्र एवं विधायक प्रत्याशी सुल्तान भारती तथा पूर्व ब्लॉक प्रमुख रवि कुमार डोगरा के नाम सामने रखकर गहन विचार मंथन किया जा रहा है। वैसे सुल्तान भारती भी देहरादून में हैं और बेहद ही मजबूत पोजीशन में बताये जा रहे हैं।
स्पष्ट कर दें कि कांग्रेस के बैनर तले एक मर्तबा विधानसभा चुनाव में किस्मत आजमा चुके सुल्तान भारती भी अपने पिता के कांग्रेस परिवार का मजबूत सदस्य होने के कारण पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के करीबी माने जाते हैं। पांच साल तक जनता से दूरी बनाए रहे सुल्तान भारती ने इस बार खुले तौर पर कभी अपनी दावेदारी नहीं की लेकिन चुनाव नजदीक आते ही उनकी इच्छा फिर हिलोरें मारने लगी और उन्होंने एक बार फिर से चुनाव लड़ने की इच्छा को सार्वजनिक कर दिया। हालांकि पूर्व ब्लॉक प्रमुख रवि डोगरा भी अपने विकास कार्यों एवं क्षेत्र की जनता के पसंदीदा नेता होने के कारण भी कांग्रेस हाईकमान की पसंद हैं। बहरहाल टिकट किसे और कब मिलता है, ये भविष्य के गर्भ में है।
उधर, जसपुर विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ने को लेकर आधा दर्जन से ज्यादा लोगों ने अपनी दावेदारी पेश की। टिकट की मांग को लेकर भाजपा के संभावित विधायक प्रत्याशी अपने-अपने स्तर से एड़ी चोटी का जोर लगा कर भाजपा हाईकमान को अपने पक्ष में मनाने को लेकर जुटे हुए हैं।
दावेदारों की बात करें तो योजना आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष एवं भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता विनय कुमार रोहेला, पुराने भाजपा नेता मनोज पाल, पूर्व सांसद प्रतिनिधि शीतल जोशी, भाजपा नगर उपाध्यक्ष खड़क सिंह चौहान, ज्येष्ठ ब्लॉक प्रमुख गुरताज भुल्लर सहित पूर्व विधायक डॉ. शैलेंद्र मोहन सिंघल ने बीते रोज स्वागत मंडप में पहुंचे 2 पर्यवेक्षकों के समक्ष अपनी दावेदारी पेश की थी। जिसको लेकर विधानसभा क्षेत्र के सभी मंडलों से 100 लोगों ने मतदान कर प्रत्याशी के रूप में अपनी अपनी इच्छा जाहिर की थी। जिसकी रिपोर्ट आने पर प्रत्याशी का नाम फाइनल किया जाएगा।
विधानसभा क्षेत्र की आबोहवा को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी से पूर्व विधायक डॉ. शैलेंद्र मोहन सिंघल को टिकट मिलना तय माना जा रहा है। फिलहाल, जसपुर सीट पर इस बार त्रिकोणीय मुकाबला भाजपा, कांग्रेस व बसपा के बीच होना तय है। यदि किसी वजह से हालात ने करवट ली तो कोई निर्दलीय उम्मीदवार मुकाबले को और रोचक बना सकता है। वैसे जनवरी का तीसरा सप्ताह कांग्रेस व भाजपा के दावेदारों की धड़कनें बढ़ाने वाला है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here