काशीपुर : रेलवे क्रॉसिंग पर दिवार निर्माण रोकने को केडीएफ ने किया धरना-प्रदर्शन, कहा मां बाल सुंदरी के डोले में अवरोध डालना है अपशगुन

0
287

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : बाजपुर रोड पर रेलवे क्रॉसिंग पर रेलवे द्वारा प्रस्तावित दिवार बनाते हुए स्थायी रूप से आवागमन अवरुद्ध किये जाने से उत्पन्न होने जा रही गम्भीर समस्या के समाधान हेतू काशीपुर डेवलपमेंट फोरम (केडीएफ) ने आज प्रिया मॉल के निकट स्थित रेलवे क्रॉसिंग के पास धरना-प्रदर्शन किया और महाप्रबंधक उत्तर पूर्व रेलवे गोरखपुर को ज्ञापन भेजा।

ज्ञापन में कहा गया है कि उक्त रेलवे क्रॉसिंग पर राष्ट्रीय राजमार्ग द्वारा फ्लाईओवर का निर्माण किया जा रहा है। स्थानीय आवागमन हेतू मुख्य बाजार एवं शहर रेलवे लाइन के एक तरफ सीधा है व रिहायशी क्षेत्र रेलवे के दूसरी तरफ आवास विकास व अन्य कॉलोनी है। रेलवे फ्लाईओवर का उपयोग स्थानीय जनता के हित में नहीं है। फ्लाईओवर निर्माण उपरांत दिवार निर्माण कर बंद करने की योजना से बहुत गम्भीर समस्या आने जा रही है जिसके कारण काशीपुर शहर दो हिस्सों में बट जायेगा जिसका बहुत अधिक नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।

केडीएफ ने कहा कि विगत 400 वर्षाे से अधिक समय से मां बाल सुंदरी का डोला जो कि काशीपुर की पौराणिक पारम्परिक मार्ग दिवार बनाये जाने से अवरुद्ध होगा जिससे नगर की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचेगा व इसे अपशगुन भी माना जा रहा है। उन्होंने कहा कि बहुत से शहरों में इस तरह के फ्लाईओवर बनने के बाद भी रेलवे क्रॉसिंग को बंद नहीं किया गया है। केडीएफ ने कहा कि काशीपुर की जनता की गम्भीर समस्या का संज्ञान लेते हुए एक उच्चस्तरीय कमेटी का गठन कर जनहित में निर्णय लें व जब तक कमेटी का निर्णय न हो रेलवे क्रॉसिंग पर दीवार निर्माण न करवाया जाये।

ज्ञापन भेजने वालों में केडीएफ अध्यक्ष राजीव घई केके अग्रवाल, सुरेश शर्मा, सुरेश कुमार जंगी, डॉ. केके अग्रवाल, जेपी अग्रवाल सहित दर्जनों लोग शामिल हैं।