आज 1 जुलाई से बदल रहे हैं नियम, जेब पर बढ़ेगा बोझ

0
90

नई दिल्ली (महानाद) : आज 1 जुलाई 2021 से आपकी जिंदगी में कई बदलाव होने जा रहे हैं जिससे आपकी जेब पर बोझ बढ़ने वाला है। आइये जानते हैं कि आज से क्या-क्या बदलाव होने जा रहे हैं –

आयकर विभाग ने आयकर से जुड़ी कई डेडलाइन को कई बार आगे बढ़ाया है। इसमें वित्त वर्ष 2020-21 की चैथी तिमाही का TDS जमा करने की तारीख को बढ़ाकर 15 जुलाई कर दिया है, लेकिन आयकर नहीं भरने वालों पर टीडीएस पेनल्टी की डेडलाइन 1 जुलाई से ही लागू हो गई है। अब ऐसे आयकरदाता जिन्होंने विगत दो वर्षों से आयकर रिटर्न जमा नहीं किया है, उनसे ज्यादा टीडीएस वसूल किया जाएगा। हालांकि यह नियम उन आयकरदाताओं पर लागू होगा, जिनका सालाना टीडीएस 50,000 रुपये या इससे ज्यादा होता है।

Advertisement

स्टेट बैंक ने आज से एटीएम से पैसे निकालना महंगा कर दिया है। अब आपको अपने खाते से एक महीने में एटीएम के जरिए 4 बार से ज्यादा पैसे निकालने पर हर बार 15 रुपये प्लस जीएसटी देना होगा। वहीं, अब आपको 10 पन्नों की चैकबुक से ज्यादा पन्नों की चैकबुक लेने पर 10 पन्नों के बाद 40 रुपये प्लस जीएसटी देना होगा। 25 चैक वाली चेकबुक लेने पर 75 रुपये चार्ज किए जाएंगे। इमरजेंसी चेकबुक लेने पर 50 रुपये तथा जीएसटी चार्ज देना होगा।

आज से सिंडिकेट बैंक का IFSC कोड बदल गया है। सिंडिकेट बैंक के केनरा बैंक में विलय होने के कारण ये नये आईएफएससी कोड जारी किएगये हैं। वहीं आज से पुरानी चैकबुक भी नहीं चलेगी, चैक से लेनदेन करने के लिए नई चैकबुक इश्यू करवानी होगी।

उधर, आईडीबीआई बैंक ने भी 1 जुलाई से चैक लीफ चार्ज, सेविंग अकाउंट चार्ज और लॉकर चार्ज में बदलाव कर दिया है। अब ग्राहकों को हर साल केवल 20 पन्नों की चैक बुक ही मुफ्त मिलेंगी। उसके बाद हर लीफ के लिए 5 रुपये देने होंगे।

हर महीने सिलेंडर के दामों में भी बदलाव होता है। हांलाकि कंपनियों ने जून में गैस के दाम नहीं बढ़ाएं हैं। लेकिन जिस तरह से कच्चे तेल के दाम बढ़ रहे हैं, उससे आशंका जताई जा रही है कि एलपीजी सिलेंडरों के दाम भी बढ़ाए जा सकते हैं। अभी 14.2 किलोग्राम वाले रसोई सिलेंडर की कीमत दिल्ली में 809 रुपये है।

आज से आपको अपना लर्निंग लाइसेंस बनवाने के लिए आरटीओ दफ्तर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। आप घर बैठे ही ऑनलाइन टेस्ट देकर ड्राइविंग लाइसेंस बनवा सकते हैं। टेस्ट में पास होने पर आप ड्राइविंग लाइसेंस को डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट निकाल सकेंगे। अभी तक आपको अपने स्लॉट टाइम पर आरटीओ दफ्तर जाकर ऑनलाइन टेस्ट देना होता था।

अजा से मारुति की गाड़ियां महंगी होने जा रही हैं। मारुति ने आज से दाम बढ़ाने का ऐलान किया है। इससे पहले मारुति ने जनवरी 2021 और अप्रैल 2021 में कारों के दाम बढ़ाए थे।

उधर, कच्चे माल की बढ़ती कीमतों को देखते हुए हीरो मोटोकॉर्प ने भी अपनी मोटसाइकिलों/स्कूटर्स के दाम बढ़ाने का ऐलान किया है। कंपनी के दोपहिया वाहनों के दाम आज से 3,000 रुपये तक बढ़ जाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here