आज 9 दिसंबर को सोना हुआ और सस्ता, जानिए क्या रहा भाव…

0
47

सोने की कीमत में लगातार दूसरे दिन गिरावट है। सोमवार, 9 दिसंबर को राजधानी दिल्ली में 24 कैरेट सोने का भाव 77760 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है। पिछले एक सप्ताह की बात करें तो गोल्ड के प्राइस में लगभग 380 रुपये की गिरावट देखी गई है। चांदी की बात करें तो सोमवार को कीमत 100 रुपये गिरकर 91,900 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई है।

दिल्ली में 24 कैरेट सोने की कीमत 77.760 रुपये प्रति 10 ग्राम है। 22 कैरेट का भाव 71,290 रुपये प्रति 10 ग्राम है।

बता दें कि इस दौर में गोल्ड का महत्व लगातार बढ़ता ही जा रहा है दुनियाभर के देशों में लोग सोने में निवेश भी करते हैं भारत में भी लोग काफी ज्यादा ज्यादा मात्रा में सोने में निवेश करते हैं। आज भी गोल्ड निवेश का सबसे सुरक्षित जरिया माना जाता है। इनफ्लेशन, आर्थिक अनिश्चितता, युद्ध या किसी प्राकृतिक आपदा की स्थिति में गोल्ड एकमात्र ऐसी चीज है, जिसकी वैल्यू खत्म नहीं होती है। इसलिए गोल्ड में निवेश की वजह सिर्फ रिटर्न हासिल करना नहीं है। यह निवेशक को विपरीत स्थितियों में आर्थिक सुरक्षा देता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here