काशीपुर : ट्रैक्टर ट्रॉली की चपेट में आई बाइक, मां की मौत, बेटा घायल

0
315

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : एक बाइक के ट्रैक्टर ट्रॉली की चपेट में आ जाने से उस पर सवार मां की मौत हो गई जबकि बेटा घायल हो गया। पुलिस ने महिला के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया।

बता दें कि ग्राम नरपतनगर, स्वार जिला रामपुर निवासी अकबर अली अपनी मां सरवरी के साथ ठाकुरद्वारा जिला मुरादाबाद के रहने वाले अपने साले आरिफ की शादी में शामिल होने गये थे। आज सुबह अकबर अली अपनी 65 वर्षीय मां सरवरी के साथ वापस अपने घर नरपत नगर लौट रहे थे कि तभी काशीपुर में मुरादाबाद रोड पर पुराने ढेला पुल के पास उनकी बाइक ट्रैक्टर ट्रॉली की चपेट में आ गई। जिससे सरवरी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। सरवरी की मौत के बाद उनके परिवार में कोहराम मच गया है। सरवरी के 7 बेटे और एक बेटी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here