टैक्टर ट्राली की टक्कर से किसान की मौत

0
168

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : कल देर सायं एक ट्रैक्टर ट्रॉली की टक्कर से 52 वर्षीय बाइक सवार किसान की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने आज मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराने के पश्चात शव परिजनों के हवाले कर दिया। मृतक आगामी 8 अगस्त को किसान आंदोलन में भाग लेने के लिए गाजीपुर बॉर्डर जाने वाले थे।

बता दें कि तोता बेरिया, बाजपुर निवासी करनैल सिंह (52 वर्ष) पुत्र जीत सिंह खेती का कार्य करते थे। सोमवार की सायं लगभग 8ः15 बजे वह बाजार से काम निपटाकर बाइक से वापस घर की ओर लौट रहे थे। इसी दौरान तोता बेरिया क्षेत्र में एक ट्रैक्टर ट्रॉली की चपेट में आने से वह बुरी तरह घायल हो गये। उन्हें इलाज के लिए गिरीताल स्थित एक निजी अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने परीक्षण के दौरान उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मौके पर लावारिस हालत में खड़ी ट्रैक्टर-ट्राली को कब्जे में लिया। आरोपी चालक वहां से फरार होने में कामयाब हो गया।

मृतक करनैल सिंह के दो पुत्र व चार पुत्रियां हैं। दो पुत्रियों की शादी हो चुकी है। अचानक घटी दर्दनाक घटना को लेकर मृतक परिवार में शोक की लहर है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here