काशीपुर : ट्रैक्टर ट्रॉली के बीच में फंसकर ड्राइवर की दर्दनाक मौत

0
198

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : ट्रैक्टर ट्रॉली में सीमेंट व सरिया लादकर ले जा रहे युवक की ट्रैक्टर ट्रॉली के बीच में फंसकर दर्दनाक मौत हो गई।

सतनाम सिंह (28 वर्ष) पुत्र सुरजीत सिंह निवासी ग्राम सरवरखेड़ा जसप्रीत सिंह के यहां ट्रैक्टर ट्रॉली चलाने का कार्य करता था। कल दोपहर लगभग एक बजे वह ग्राम गुलजार में निर्माणधीन स्टोन क्रेशर पर ट्रैक्टर ट्रॉली में सरिया व सीमेंट लादकर ले जा रहा था। स्टोन क्रेशर पर पहुंचने पर ढाल होने के कारण ट्रैक्टर ऊपर उठ गया जिससे सतनाम सिंह ट्रैक्टर व ट्रॉली के बीच में फंसकर बुरी तरह घायल हो गया। गंभीर रूप से घायल सतनाम को गिरीताल रोड स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया। मृतक दो भाईयों व एक बहन में सबसे बड़ा तथा अविवाहित था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here