उत्तराखंड में बारिश का कहर, ANM सेंटर ध्वस्त, उफनाते नाले में बहा व्यापारी…

0
1089

बागेश्वर (महानाद) : उत्तराखंड में बारिश का कहर देखने को मिल रहा है। जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। बागेश्वर जिले से भारी तबाही की खबरे सामने आ रही है। भारी बारिश से कपकोट ब्लॉक का अशो में स्थापित उपकेंद्र ANM सेंटर पूरी तरह ध्वस्त हो गया। वहीं बेरीनाग के पांखू में एक व्यापारी उफनाते नाले में बह गया है।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार भारी बारिश से रात दो बजे सरयू खतरे के निशान से उपर बहने लगी। वहीं बेरीनाग के पांखू-कोटमन्या सड़क पर पांखू से 2 किलोमीटर दूर कोटमन्या की ओर सड़क में बह रहे बरसाती नाले (देवीगाड़) को पार करने में गणेश पाठक (48) पुत्र गोविंद बल्लभ पाठक निवासी दशौली बाइक सहित बह गया।

Advertisement

बताया जा रहा है कि व्यापारी पांखू से दशौली को जा रहा था।सूचना मिलने पर पुलिस-प्रशासन की टीम मौके के लिए रवाना हो चुकी है।