spot_img
spot_img
Thursday, January 15, 2026
spot_img

दुखद : 20 साल की अभिनेत्री टुनिशा शर्मा की मौत, हत्या या आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

मुंबई (महानाद) : टीवी की दुनिया से एक बेहद दुखद समाचार प्राप्त हुआ है। टीवी की फेमस अभिनेत्री टुनिशा शर्मा एक सीरियल की शूटिंग के सेट पर मृत पाई गई हैं। पुलिस ने टुनिशा शर्मा की बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि टुनिशा ने आत्महत्या की है अथवा उसकी हत्या की गई है।

मिली जानकारी के अनुसार टुनिशा शर्मा बाथरूम गई थीं और बाद में उनकी लाश वहीं पर लटकी हुई मिली। घटना मुंबई से सटे वसई में एक टीवी सीरियल की शूटिंग के सेट पर हुई है। पुलिस का कहना है कि जिस स्थिति में टुनिशा का शव मिला है उससे लग रहा है कि उसने आत्महत्या की है। लेकिन लाश जिन परिस्थितियों में मिली है उससे संदेह भी पैदा हो रहा है। मामले की हर एंगल से जांच की जाएगी।

बता दें कि टुनिशा शर्मा ने अपनी मौत से 6 घंटे पहले सेट से मेकअप करने का एक वीडियो पोस्ट किया था। ऐसे में मौत सेट पर ही हुई है जो कि संदेहास्पद है।

विदित हो कि 20 साल की टुनिशा ने बेहद कम समय में ही टीवी इंडस्ट्री में बड़े शोज में नामी एक्टर्स के साथ काम किया था और तेजी से सफलता हासिल की थी। वे अली बाबा- दास्तान ए काबुल शो में काम कर रही थीं। इस शो में वे शहजादी मरियम की भूमिका निभा रही थीं। टुनिशा शर्मा दबंग 3, कहानी 2 जैसी फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं।

अपनी मौत से कुछ घंटे पहले टुनिशा ने अपनी एक तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा था, ‘जो अपने जुनून से प्रेरित होते हैं वह रुकते नहीं हैं।इस तस्वीर में वे अपने शो के सेट पर नजर आ रही हैं। इसके अलावा 4 दिन पहले भी टुनिशा ने अपनी एक हंसती हुई तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा था कि इस पल में खुश रहिए यही काफी है।

ऐसे में संदेह पैदा हो रहा है कि अचानक से टुनिशा आत्महत्या कैसे कर सकती है। अब देखना है कि पुलिस की जांच में क्या सामने आता है।

Related Articles

- Advertisement -spot_img

Latest Articles