दुखद : एनसीसी का फॉर्म भरने घर से निकली 20 साल की सिमरन की सड़क दुर्घटना में मौत

0
1072

रुड़की (महानाद) : एनसीसी का फार्म भरने घर से निकली एक छात्रा की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई। मौके पर पहंुची पुलिस ने मृतका के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

आपको बता दें कि सुभाष नगर, ज्वालापुर, हरिद्वार निवासी सिमरन कौर (20 वर्ष) पुत्री राजवेंद्र सिंह रुड़की में केएल डीएवी पॉलिटेक्निक में पढ़ाई कर रही थी। वह प्रतिदिन ज्वालापुर से बस द्वारा कॉलेज में पढ़ाई करने के लिए जाती थी। बृहस्पतिवार की सुबह सिमरन एनसीसी का फॉर्म भरने के लिए स्कूटी से रुड़की आने के लिए निकली थी। जैसे ही सिमरन रुड़की में एसबीआई मेन ब्रांच के पास पहुंची, तभी पीछे से तेज गति से आ रही एक कार ने उसे जोर से टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद सिमरन नीचे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई। वहीं कार चालक टक्कर मारने के बाद अपना वाहन लेकर मौके से फरार हो गया।

दुर्घटना के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। भीड़ में से ही किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर मौके परपहुंची पुलिस ने घायल सिमरन को रुड़की के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने सिमरन को मृत घोषित कर दिया। पुलिस फरार कार चालक की तलाश में जुट गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here