दुखद : पुलिस लाइन में तैनात कांस्टेबल की एक्सीडेंट में मौत

0
910

देहरादून (महानाद) : पुलिस लाइन में तैनात एक कांस्टेबल की बाइक की महिंद्रा यूटिलिटी गाड़ी से टक्कर होने पर मौत हो गई। मृतक कांस्टेबल को को आज पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनके रेशममाजरी, डोईवाला, देहरादून स्थित घर में अंतिम विदाई दी गई।

आपको बता दें कि कल रात्रि लगभग 9ः30 बजे जोगीवाला चौकी पुलिस को सूचना मिली कि मोहकमपुर फ्लाई ओवर पर एक बाइक और महिंद्रा यूटिलिटी गाड़ी की टक्कर हो गई। जिसमें पुलिस की वर्दी पहने बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया है। सूचना पर कार्रवाई करते हुए थाना नेहरु कोलोनी से पुलिस बल को मौके पर भेजा गया एवं 108 एंबुलेंस को कॉल करके बताया गया। मौके पर पहुंची पुलिस को एक व्यक्ति पुलिस की वर्दी में घायल अवस्था में पड़ा हुआ मिला जिसे तत्काल 108 एंबुलेंस के माध्यम से कोरोनेशन अस्पताल, देहरादून भिजवाया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

घायल व्यक्ति की पहचान कांस्टेबल पंकज जोशी पुत्र जगदीश प्रसाद जोशी निवासी रेशममाजरी, जीवनवाला थाना डोइवाला, जिला देहरादून के रूप में हुई। वर्तमान में उसकी तैनाती पुलिस लाइन जनपद देहरादून में थी।

उक्त प्रकरण में थाना नेहरू कॉलोनी में मुकदमा दर्ज कर यूटिलिटी वाहन चालक आशीष नेगी पुत्र विनोद कुमार निवासी बालावाला, थाना रायपुर, देहरादून को गिरफ्तार किया गया।

दिवंगत पंकज जोशी 2002 बैच के आरक्षी थे, जो मूल रूप से ग्राम दयाल, जनपद पौड़ी गढ़वाल के रहने वाले थे। दिवंगत पंकज जोशी को आज पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनके रेशममाजरी स्थित उनके घर में अंतिम सलामी दी गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here