दुखद काशीपुर : दुर्गापुर के युवा ग्राम प्रधान की सीढ़ियों से गिरने से मौत

0
2133

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : दुर्गापुर के युवा ग्राम प्रधान मंजीत सिंह की सीढ़ियों से गिरने से मौत हो गई। वे महज 35 वर्ष के थे।

उक्त जानकारी देते हुए करनपुर के ग्राम प्रधान पति ओंकारदीप सिंह ने बताया कि मंजीत सिंह के परिवार में वैवाहिक कार्यक्रम चल रहा था। ग्राम प्रधान मंजीत सिंह छत से नीचे उतर रहे थे कि उनका पैर फिसला और वे नीचे आ गिरे जिससे उनकी मौत हो गई। ओंकारदीप सिंह ने बताया कि मंजीत सिंह बेहद शांत स्वभाव के व्यक्ति थे और अपने क्षेत्र में सबके पंसदीदा थे।