ट्रेन की चपेट में आकर हाथी की दर्दनाक मौत, यात्रियों को बस से भेजा वापस

0
592

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : आज सुबह आगरा फोर्ट से चलकर रामनगर जा रही ट्रेन की चपेट में आने से हाथी की दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद वन विभाग में हड़कंप मच गया। रेलवे तथा वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंच गये तथा ट्रेन के यात्रियों को वापस सिडकुल हाल्ट से रामनगर, काशीपुर तथा गूलरभोज के लिए बस के माध्यम से वापस भेजा गया। वहीं घटना से गुस्साए अन्य हाथियो ने रेल ट्रैक घेर लिया और ट्रेन को आगे नहीं बढ़ने दिया। जिसके बाद ट्रेन सिडकुल हाल्ट पर वापस पहुंची और रेल प्रशासन ने यात्रियों को विभिन्न माध्यमों से उनके गंतव्य तक पहुंचाया।

घटना के बाद काशीपुर से कासगंज आने वाली ट्रेन भी वापस गूलरभोज से काशीपुर को भेज दी गई है। जानकारी के अनुसार यह घटना सिडकुल रेलवे हाल्ट के पास घनघोर जंगल में हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here