ट्रेन में हुई दोस्ती, रहने लगे साथ, फिर लाखों समेट कर युवती हुई फरार

1
566

अलीगढ़ (महानाद) : अलीगढ़ में एक युवती युवक को प्रेम के जाल में फंसा कर उसके घर से लाखों के जेवर व नगदी समेटकर फरार हो गई।
बता दें कि अलीगढ़ के क्वार्सी के एक मौहल्ले के रहने वाले युवक की ट्रेन में एक युवती से मुलाकात हुई। और फिर दोनों की आपस में बातचीत शुरू हो गई। इसके बाद उनकी दोस्ती दोस्ती प्यार में बदल गई। और दोनों ने एक-दूसरे के साथ जिंदगी भर जीवन साथ बिताने की ठान ली। और दोनों साथ रहने लगे। लेकिन फिर एक दिन वह युवती घर से लाखों रुपये के जेवर व नगदी बटोर कर फरार हो गई। अब युवक ने एसएसपी से शिकायत कर युवती को तलाशने तथा अपने जेवर वापिस दिलाये जाने की मांग की है।
आपको बता दें कि क्वार्सी थाना क्षेत्र के एक मौहल्ल में रहने वाला एक युवक एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता है। लगभग 1.5 माह पहले वह किसी काम से ट्रेन से दिल्ली जा रहा था। ट्रेन में ही उसकी मुलाकात एक युवती से हो गई। इसके बाद दोनों आपस में बात करने लगे और फिर उनकी बातचीत प्यार में बदल गई। युवक उस युवती को अपने घर ले आया और दोनों साथ-साथ रहने लगे। फिर एक दिन जब युवक बाजार सामान लेने गया तो वह शातिर युवती घर से लगभग ढाई लाख रुपये की नगदी और जेवरात लेकर फरार हो गई। युवक घर वापस लौटा तो युवती को गायब देखा। अपना सामन चैक किया तो जेवर व नगदी गायब थे। युवक ने एसएसपी कलानिधि नैथानी को शिकायती पत्र भेजकर कार्रवाई की मांग की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here