उत्तराखंड : आईजी कुमाऊं नीलेश भरणे सहित कई जिलों के एसएसपी का ट्रांसफर

0
883

सुहानी अग्रवाल
देहरादून (महानाद) : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कल रात आईजी कुमाऊं नीलेश आनंद भरणे सहित कई जिलों के एसएसपी का ट्रांसफर कर दिया है। अपर सचिव अतर सिंह ने स्थानांतरण आदेश जारी कर दिये हैं।

आईजी विमला गुंज्याल से पी एंड एम वापिस लेकर आईजी कुमाऊं नीलेश आनंद भरणे को आईजी पी एंड एम बनाया गया है। वहीं, डीआईजी अभिसूचना डॉ. योगेन्द्र सिंह रावत को कुमाऊं का नया डीआईजी बनाया गया है।

डीआईजी/एसएसपी देहरादून दलीप सिंह कुंवर को डीआईजी अभिसूचना बनाया गया है।

नैनीताल के एसएसपी पंकज भट्ट को 46वीं वाहिनी पीएसी रुद्रपुर का सेनानायक बनाया गया है। वहीं, एसपी सतर्कता सेक्टर हल्द्वानी/सेक्टर आफिसर सीआईडी हल्द्वानी प्रहलाद नारायण मीणा को नैनीताल का नया एसएसपी बनाया गया है।

हरिद्वार के एसएसपी अजय सिंह को देहरादून का नया एसएसपी बनाया गया है। एसपी चमोली प्रमेन्द्र डोबाल को हरिद्वार का नया एसएसपी बनाया गया है।

एसपी ट्रेफिक/क्राइम रेखा यादव को चमोली का नया एसपी बनाया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here